* बारिश और आंधी के कारण नहर के साथ लगती सड़क पर लगे पेड़ो के झुकने से हो रही दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जंगलत विभाग समाधान करे: सोहन सिंह ठंडल
* याता यात की सुरक्षा और इस रोड पर होने वाली घटनाओं को रोकने के लिए टिप्परों का रूट बदला जाए : सोहन सिंह ठंडल
* होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : बिसत दोआब नहर पर आए दिन कोई कोई न दुर्घटना होती रहती है जिस दौरान कभी बड़े वाहन गिर जाते है कभी छोटे वाहन चालक सहित गिर जाते है कई लोगों की मृत्यु हो जाती है और कई लोगों को प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा समय पर निकाल लिया जाता है इस तरह अक्सर हर दूसरे तीसरे दिन कोई न कोई घटना होती रहती है और कई बार क्षेत्रीय लोगों द्वारा प्रशासन और सियासी प्रतिनिधियों से मांग भी की गई के विस्त दोआब नहर के किनारों पर रेलिंग लगाई जाए ता कि इस तरह की घटनाएं न घट सके पूर्व कैबिनेट मंत्री सोहन सिंह ठंडल ने कहा के उनके कैबिनेट मंत्री के कार्यकाल दौरान काफी सुधार हुआ था और अभी जैसे जैसे नहर के साथ लगती सड़क ऊंची बनती गई नहर की पटरी नीचे होती रही अभी हालात यह है के सड़क काफी ऊंची हो गई है और नहर की पटरी नीचे होने से यहां से गुजरने वाले छोटे बड़े वाहन कई बार क्रॉसिंग के समय नहर में गिर जाते है और जानी माली नुकसान हो जाता है इस तरह की घटनाओं से क्षेत्रीय लोगों को बचाने हेतु नहर की रेलिंग लगाने और सड़क की घने पेड़ो जो बारिश और आंधी के समय झूल कर सड़क पर आ जाते है उनसे बचा के लिए प्रशाशन और विभाग को भी कहा है उन्होंने आगे बताया के कई बार टिप्पर जो महिलपुर से कोट फ़तूही और मेहटीआना से होते हुए फ़ुगलाना सड़क बनाने का सामना रेत बजरी आदि लेकर जाते है जिनका कुल सफर 33 किलोमीटर बनता है बह भी कई बार हादसे का कारण बनते है अगर उनका रूट वाया होशियारपुर कर दिया जाए तो उनका सफर 35 किलोमीटर बनता है 2 किलोमीटर सफर बढ़ने से एक तो उन्हें रोड बढ़िया मिलती है दूसरे विस्त दोआब नहर के रोड पर हादसे होने से बचा हो सकता है उन्होंने बताया इन सभी मुश्किलों को लेकर बह डिप्टी कमिश्नर होशियारपुर आशिका जैन से भी मिले है और उन्होंने डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण सिंह रौड़ी से भी बात की है और बह इस मामले को लेकर श्रेत्र के सांसद और विधायक से बात करेंगे