बीडीपीओ ने कहा कि दुकानदारों को दुकानें खाली करने के लिए आज नोटिस निकल दिया गया
गढ़शंकर : गढ़शंकर ब्लाक विकास तथा पंचायत अधिकारी के कार्यालय द्वारा सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल के समीप असुरक्षित करार 6 दुकानों को गिरा कर नई बनाने के स्थान पर उन्हें किराए पर देकर दुकानदारों व ग्राहकों के जान-माल को दांव पर लगाया जा रहा है। यह दुकानें लंबे समय से किरायेदारों के कब्जे तले हैं जबकि लोक निर्माण विभाग द्वारा इस इमारत को सितम्बर 2021 के दौरान जारी एक पत्र द्वारा असुरक्षित घोषित किया जा चुका है। इस संबंधी दुकान करते दुकानदारों ने बताया कि विभाग के टैक्स कलैक्टर द्वारा हर महीने दुकानों का किराया वसूला जा रहा है। जबकि इन दुकानं के असुरक्षित होने के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि कई सालों से इन दुकानों का प्रतिमाह लगभग 1200 से 1500 रुपये किराया विभाग द्वारा वसूला जा रहा है।
विभागीय सूत्रों के मुताबिक बीडीपीओ कार्यालय को तिथि 6 सितम्बर 2021 को लोक निर्माण विभाग द्वारा एक पत्र जारी किया गया था। जिसके तहत इन दुकानों की हालत खस्ता होने से इन्हें असुरक्षित घोषित किया गया था पर विभाग ने किसी भी दुकानदार को इन इमारतों के असुरक्षित होने की सूचना नहीं दी।
बीडीपीओ मनजिन्द्र कौर : मैंरी कुछ दिन पहले यहां हुई है ।कल मंथली मीटिंग में मुझे लोक निर्माण विभाग का पत्र मिला तो पता चला के उक्त दुकानें अनसेफ है। आज ही दुकानदारों को नोटिस निकाल दिया गया। कल दुकानदार दुकानों को खाली कर देगे । उससके बाद इन दुकानों को तुड़वा दी जाएगी।