तलवाड़ा(राकेश शर्मा) : बीबीएमबी नर्सरी ग्राउंड में आज अंतर इकाई क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया।
पहले मैच में मुख्य अभियंता कार्यालय इकाई और तलवाड़ा सर्कल के बीच मुकाबला हुआ। तलवाड़ा सर्कल ने 12 ओवर में 155/4 रन बनाए, जवाब में मुख्य कार्यालय इकाई ने 12 ओवर में मात्र 86/3 रन ही बना सकी। इस तरह तलवाड़ा सर्कल ने मैच 69 रनों से जीत लिया। दूसरे मैच में पोंग बांध सर्कल और पावर विंग के बीच मुकाबला हुआ। पोंग बांध सर्कल ने 12 ओवर में 71/8 रन बनाए, इसके जवाब में मुख्य कार्यालय इकाई 11.5 ओवर में 75/8 रन बनाकर विजयी रही । दोनों मैच रोमांचक रहे और दर्शकों ने खूब आनंद लिया। प्रतिभागी टीमों के सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। मैच शुरू होने से पुर्व सचिव खेल समिति कार्यकारी अभियंता ई. अरविंदर पाल सिंह यूबी ने मुख्य अभियंता ई.अरुण कुमार सिडाना का स्वागत करते हुए खेल आयोजन का शुभारंभ करवाया।इस दौरान उप मुख्य अभियंता ई सुरेश मान, अधीक्षण अभियंता ई अजीत कुमार, कार्यकारी अभियंता ई विनय कुमार, ई गौरव लांबा, ई पुनीत महाजन, खेल समिति के मैनेजर केवल सिंह व इजि धरविंदर सिंह आदि भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। खेल समिति के सचिव कार्यकारी अभियंता ई अरविंदर पाल सिंह यूबी ने बताया कि
फाइनल मैच 27 अक्तुबर को होगा।
बीबीएमबी नर्सरी ग्राउंड में आज अंतर इकाई क्रिकेट मैच का आयोजन: तलवाड़ा सर्कल ने जीता मैच, अव फाइनल मुकाबला 27 अक्तुबर को होगा
Oct 27, 2023