बेरोजगार नौजवानों को रोजगार के अवसर प्रदान करने में जिले की औद्योगिक ईकाइयों का महत्वपूर्ण योगदान: अपनीत रियात

by

डिप्टी कमिश्नर ने जिला उद्योग केंद्र में आयोजित एक्सपोर्ट कॉनक्लेव में की मुख्य मेहमान के तौर पर शिरकत
होशियारपुर: जिला उद्योग केंद्र होशियारपुर की ओर से देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ को समर्पित आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत एक्सपोर्ट कॉनक्लेव जिला उद्योग केंद्र में मनाया गया। इस कॉनक्लेव में मुख्य मेहमान के तौर पर डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने शिरकत की। कॉनक्लेव में जिले के मुख्य उत्पादक जिनमें ट्रैक्टर व ट्रैक्टर कंपोनेंट, प्लाईवुड, प्लाईबोर्ड, वुडन इनलेअ वर्क, फूड प्रोसेसिंग, कृषि के औजार व जिले के प्रमुख उद्योगपतियों व एसोसिएशनों की ओर से भाग लिया गया।
डिप्टी कमिश्नर ने इस दौरान उपस्थित उद्योगों के प्रतिनिधियों को जिले के बेरोजगार नौजवानों को अपने उद्योगों में बेहतर अवसर प्रदान करने की अपील की। उन्होंने उद्योगपतियों को कहा कि वे अपने उद्योगों की जरुरत अनुसार कुशल व प्रशिक्षित श्रम शक्ति के बारे में बताएं ताकि प्रशासन उसी हिसाब से कार्य कर सके। उन्होंने कहा कि जिले के बेरोजगार नौजवानों को रोजगार के अवसर प्रदान करने में जिले की औद्योगिक ईकाइयों का महत्वपूर्ण योगदान है, जिसके लिए वे बधाई की पात्र है।
डिप्टी कमिश्नर ने इस दौरान जिले के उद्योगपतियों को उनके अपने-अपने क्षेत्र में की गई प्राप्तियों संबंधी बधाई दी व उनकी ओर से दिए गए सुझावों व मुश्किलों को पहल के आधार पर हल करने का भरोसा दिलाया गया। जी.एम. जिला उद्योग केंद्र अरुण कुमार ने इस महोत्सव संबंधी जिले में औद्योगिक विकास, निर्यात व पंजाब व भारत सरकार की ओर से चलाई जा रही अलग-अलग योजनाओं के बारे में विस्तारपूवर्क जानकारी दी। इस एक्सपोर्ट कॉनक्लेव में अलग-अलग सैक्टर से संबंधित एक्सपोर्टज की ओर से अपने विचार सांझे किए गए। इंटरनेशनल टैक्टर्ज लिमिटेड के चीफ मैनेजर एक्सपोर्ट की ओर से सोनालिका का कंपनी की ओर से इंटरनेशनल स्तर पर एक्सपोर्ट संबंधी प्राप्त की गई सफलता संबंधी जानकारी दी गई व जिले में ट्रैक्टर्ज व आटो पार्ट के एक्सपोर्ट संबंधी संभावनाओं के बारे में बताया गया।
उन्नति कोआप्रेटिव सोसायटी तलवाड़ा की ओर से जिले में फूड प्रोडक्ट के एक्सपोर्ट संबंधी जानकारी दी गई। प्लाईवुड एसोसिएशन के प्रधान नरेश कुमार तिवारी की ओर से बताया गया कि जिले में एग्रो फोरेस्टरी का बहुत स्कोप है व इससे संबंधित प्रोडक्टस की इंटरनेशनल प्रोडक्टस की बहुत डिमांड है। उनकी ओर से वुड बेस्ड इंडस्ट्री को प्रफुल्लित करने के लिए सुझाव दिए गए। वुड इनलेअ वर्कस से संबंधित एसोसिएशन की ओर से उनको एक्सपोर्ट संबंधी आ रही दिक्कतों संबंधी जानकारी दी गई व इन दिक्कतों को दूर करने का सुझाव दिया गया। इस मौके पर अलग-अलग औद्योगिक ईकाइयों की ओर से स्टाल भी लगाए गए, जिनमें से उन्नति को-आप्रेटिव सोसायटी तलवाड़ा, होशियारपुर हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्ट एसोसिएशन, इंटरनेशनल ट्रैक्टर्ज, पी.एम.ई.जी.पी स्कीम के लाभार्थी शामिल थे।
इस कॉनक्लेव में जिला लीड मैनेजर आर.के चोपड़ा, नरेश कुमार तिवारी, सतीश गुप्ता, गुणेश जैन, मधु सूदन जैन, मदन मोहन अग्रवाल, गुरबख्श सिंह धीर, एस.के तिवारी के अलावा अलग-अलग उद्योगपती व अधिकारी शामिल थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

पंजाब

खर्च 25 लाख : पुरानी छतों के नीचे फाल सीलिंग, दीवारों पर पेंट और पुराने दरवाजों को रिपेअर

अमृतसर : बिक्रम मजीठिया ने हलका मजीठा के अंतर्गत आती थरिएवाल में शुक्रवार को खुलने जा रहे आम आदमी मोहल्ला क्लीनिक पर पहुंचे। जहां उन्होंने पुरानी बिल्डिंग को नया रंग देते हुए 25 लाख...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

15 हिंदुओं की हत्या, 7 हिंदू लड़किया अगवा : पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार जारी

चंडीगढ़ :12 अक्तूबर: पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार जारी है। वायस आफ पाकिस्तान माइनोरटी द्वारा जारी रिपोर्ट होश उड़ा देने वाली है। इस रिपोर्ट मुताबिक पाकिस्तान के सिंध प्रांत में गत सितम्बर महीने दौरान...
article-image
पंजाब

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत : देर रात कर रहा था किसी लड़की से बात

गढ़शंकर, 16 अप्रैल  : माहिलपुर के दोहलरों गांव में 21 वर्षीय युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई, बताया जा रहा है कि मृतक युवक  बीती रात किसे लड़की से फोन पर काफी...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

कोडिंग बिट्स : आईटी डोमेन्स में नया आयाम – जिसकी पीयूएसएसजीआरसी के छात्र आदर्श कुमार पांडे ने की स्थापना

होशियारपुर: स्वामी सर्वानंद गिरी पंजाब यूनिवर्सिटी रिजनल सेंटर (पीयूएसएसजीआरसी) होशियारपुर के छात्रों ने तकनीकी क्षेत्र में अपने अभिनव प्रयासों से नई उपलब्धियां हासिल की हैं। इनमें से एक उल्लेखनीय पहल Coding Bits है, जिसकी स्थापना संस्थान के...
Translate »
error: Content is protected !!