गढ़शंकर: गांव बोड़ा में सरपंच कुलदीप शर्मा के सहयोग से युवाओं ने गांव की दुशहरा ग्राऊंड में छा दार पौदे लगाए। इस दौरान प्रदीप पंडित, संदीप शर्मा, जोनसन शर्मा, गौरव शर्मा, पंडित हरमेश लाल, विक्की कुमार व आजू ने कहा कि आज कोरोना महामारी के चलते आकसीजन की कमी का अहसास सभी को हुया है। इसलिए सरपंच कुलदीप शर्मा से सलाह मशविरा कर हम सभी ने फैसला किया कि दुशहरा ग्रांडड के चारों और पौदे लगाए जाए। हम सभी के जीवन के लिए यहां आकसीजन की अवश्यकता है तो वातावरण को स्वच्छ रखना भी हमारा फर्ज बनता है। इसके लिए हम सभी को ज्यादा से ज्यादा पौदारोपण करना चाहिए और उनकी रक्षा करने की जिम्मेवारी भी पूरी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पौदे ही है जो हमें मुफत में आकसीजन देते है और वातावरण को स्वच्छ बनाने में अहम भूमिका अदा करते है।
फोटाो: सरपंच कुलदीप शर्मा, संदीप शर्मा प्रदीप पंडित व अन्य पौदारोपण करते हुए।
बोड़ा के दुशहरा ग्रांऊड के चारों और युवाओं ने लगाए पौदे
May 30, 2021