गढ़शंकर -पंजाब में भगवंत मान की अगुवाई में आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा बीते दिन पंजाब कैबिनेट का एलान किया गया है। जिसमें विधानसभा चुनाव में होशियारपुर से शानदार जीत हासिल करने वाले ब्रह्मशंकर जिंपा को
कैबिनेट मंत्री बनाना बहुत ही सराहनीय कार्य है। यह शब्द समाज सेवक और श्री ब्राह्मण सभा गढ़शंकर के अध्यक्ष ठेकेदार कुलभूषण शौरी द्वारा पत्रकार वार्ता के दौरान कहे। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा ब्राह्मण समाज को अपनी कैबिनेट में प्रतिनिधित्व देते हुए ब्रह्म शंकर जिंपा को कैबिनेट मंत्री बनाना बहुत ही सराहनीय कार्य है। जिसे ब्राह्मण समाज में खुशी की लहर है। इस अवसर पर ठेकेदार कुलभूषण शौरी ने कहा कि उन्हें पूर्ण आशा है कि कैबिनेट मंत्री ब्रह्म शंकर जिंपा ब्राह्मण समाज की मांगों और मसलों को पहल के आधार पर हल करवाएंगे। उन्होंने कहा कि श्री ब्राह्मण सभा गढ़शंकर द्वारा जल्द ही एक सम्मान समारोह का आयोजन कर के कैबिनेट मंत्री ब्रह्म शंकर जिंपा का विशेष सम्मान किया जाएगा।