गढ़शंकर: वातावरण बचाओ कमेटी गढ़शंकर दुारा शुरू की गई मुहिंम तहत आम आदमी पार्टी गढ़शंकर के नेताओं ने आम आदमी पार्टी के पंजाब के अध्यक्ष सांसद भगवंत सिंह मान के जन्म दिवस पर आम का बृक्ष लगा कर मनाया और लड्डू बाटें। इस समय नगर कौसिंल गढ़शंकर के बरिष्ठ उपाध्यक्ष सोम नाथ बंगड़, चरनजीत सिंह चन्नी, मास्टर रणजीत सिंह बिंजो, परचिंदर सिंह माहलपुरी, गुरदियल सिंह भनोट, जगतार कितनां, प्रिसीपल सरबजीत सिंह, सुखविंदर सिंह मुगोवाल, राज कुमार माहिलपुर, विजय कुमार, टोनी सतनौरियां आदि मौजूद थे।
फोटो: आप के गढ़शंकर युनिट के वलंटियर भगवंत मान के जन्म दिवस पर बृक्ष लगाते हुए।
—