भगवंत मान सरकार अमन-कानून की स्थिति बहाल रखने में नाकाम सिद्ध हुई : गुरनेक भज्जल

by

सीपीआईएम द्वारा 6 तक लामबंदी मीटिंगों तथा 7 को सूबे भर में रोष प्रदर्शन किए जाएंगे
होशियारपुर : 2 अक्तूबर
प्रदेश में अमन-कानून की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है तथा आपराधिक गतिविधियों में भारी वृद्धि हुई है। जिसको रोकने में भगवंत मान सरकार फेल साबित हुई है।
इसके खिलाफ सीपीआईएम द्वारा जोरदार संघर्ष शुरु किया जा रहा है। यह विचार सीपीआईएम के जिला सचिव गुरनेक सिंह भज्जल ने बातचीत के दौरान कही।
पार्टी के जिला सचिव गुरनेक सिंह भज्जल ने कहा कि सरकार लंपी स्किन के कारण हुए किसानों के नुकसान की पूर्ति करने में नाकाम साबित हुई है। अब धान की फसल को लगी बीमारी किसानों की तबाही का कारण बनेगी। इस बीमारी के आगे तो यूनिवर्सिटी के माहिर भी हाथ खड़े कर गए हैं, पर भगवंत मान सरकार को किसानों की मदद करने के स्थान पर गुजरात तथा हिमाचल में चुनाव जीतने के लिए करोड़ों रुपये के फंड इश्तिहारों पर खर्चे कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अमन-कानून की स्थिति बिगड़ी हुई है तथा दिन-दिहाड़े स्कूली बच्चियों द्वारा दोपहिया वाहन छीने जा रहे हैं तथा स्कूली टीचर लूट का शिकार हो रहे हैं। मंडियों में सब्जी लेकर जाते किसान तथा सब्जी लेकर बेच कर वापस जा रहे रेहड़ी फड़ी तथा फ्रूट वाले भी लूटे जा रहे हैं। प्रदेश सरकार अमन-कानून की स्थिति बहाल रखने में असफल सिद्ध हुई है। प्रदेश में आपराधिक गतिविधियां लगातार बढ़ रही हैं, पर सरकार सोशल मीडिया पर दिखावे के प्रचार में जुटी है। जिस कारण आम लोगों का जीना दूभर हुआ पड़ा है तथा लोग घरों से बाहर निकलने से भी डर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार की यह नाकामी खिलाफ पार्टी द्वारा कार्यक्रम के तहत पहली अक्तूबर से 6 अक्तूबर तक गांव-गांव जनतक मीटिंगों करके लामबंदी की जाएगी तथा 7 अक्तूबर को सारे पंजाब में रोष प्रदर्शन करके एसडीएम तथा डिप्टी कमिश्नरों द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री भगवंत मान को मांगपत्र भेजे जाएंगे। कामरेड गुरनेक सिंह भज्जल ने पार्टी नेताओं तथा तहसील सचिव को अपील की कि पार्टी कार्यक्रम को सभी तहसीलों से यकीनी लागू करने तथा बनते कार्यक्रम निर्धारित करने के लिए योजना बंदी करके इसको सफल बनाने के लिए गांव में लामबंदी मीटिंगें करें। उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने सूबे में अमन-कानून की स्थिति बहाल करने के लिए ठोस यत्न न किए तो संघर्ष शुरु किए जाएंगे।
132 गुरनेक सिंह भज्जल

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

होशियारपुर की धरोहर घंटाघर की घड़ी एवं इमरजेंसी में बजाने वाला यंत्र कहां है : तलवाड़

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : भारत आने वाले खतरे को देखते हुए अपने नागरिकों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए इमरजेंसी के दौरान जो कार्य किए जाते हैं उनकी रिहर्सल लगातार कर रहा है। इन...
article-image
पंजाब

जनवादी नोजवान सभा ने नशे के विरोध मार्च निकाला : डीएसपी गढ़शंकर को नशे के विरोध में सौपां मांग पत्र

गढ़शंकर : जनवादी नोजवान सभा ने रमनदीप फतेहपुर और गुरशरण सिंह के नेतृत्व में सीपीएम कार्यालय से शहीद भगत सिंह की प्रतिमा तक नशे के विरोध मार्च निकाला । जिसके बाद डीएसपी कगढ़शंकर दलजीत...
article-image
पंजाब

50 अंगूठी दहेज मांग रहा था दरोगा :सर्विस रिवॉल्वर से पत्नी को गोली मारने वाले बंगरा चौकी इंचार्ज दरोगा का ऑडियो वायरल

झंसी में विवाद को लेकर सर्विस रिवॉल्वर से पत्नी को गोली मारने वाले बंगरा चौकी प्रभारी शशांक मिश्रा का ऑडियो वायरल हुआ है। ऑडियो में शशांक 50 अंगूठी मांगने की बात बोल रहे। यही...
article-image
पंजाब

श्री आनंदपुर साहिब लोकसभा हल्के का सर्वपक्षीय विकास मुख्य उद्देश्य: सांसद तिवार

अलग-अलग गांवों में बांटे विकास कार्यों के चैक बलाचौर : श्री आनंदपुर शहर से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने कहा कि लोकसभा हलके का सर्वपक्षीय विकास उनका मुख्य उद्देश्य है और...
Translate »
error: Content is protected !!