आचार्य अशीष वशिष्ट जी द्वारा किया जाएगा हवन यज्ञ
गढ़शंकर :श्री ब्राह्मण सभा रजिस्टर्ड गढ़शंकर की एक विशेष मीटिंग सभा के अध्यक्ष ठेकेदार कुलभूषण शौरी की अध्यक्षता में श्री परशुराम भवन गढ़शंकर में हुई। जिसमें श्री ब्राह्मण सभा गढ़शंकर के पदाधिकारियों व मेंबरों ने हिस्सा लिया। इस संबंध में जानकारी देते हुए सभा के अध्यक्ष ठेकेदार कुलभूषण शौरी ने बताया कि विष्णु भगवान जी के छठे अवतार भगवान श्री परशुराम जी की जयंती 22 अप्रैल दिन शनिवार को परशुराम भवन गढ़शंकर में धूमधाम से मनाई जा रही है। उन्होंने बताया कि 22 अप्रैल दिन शनिवार को सुबह 10 बजे आचार्य अशीष वशिष्ट जी की अध्यक्षता में हवन यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। इसके उपरांत झंडे की रस्म और कंजक पूजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दोपहर 12 बजे विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने समस्त नगर निवासियों को इस शुभ अवसर पर पहुंचने की अपील की।
इस अवसर पर ठेकेदार कुलभूषण शौरी के अलावा शशि महंत, अशोक पराशर, रविंद्र गौतम, केशव शर्मा, राजकुमार भारद्वाज, आचार्य आशीष वशिष्ठ, बलराम राय, निशी शर्मा, विकास नारदा, राम प्रताप, कुलवंत राय, चेतन कौशल, मोहित शर्मा, राम कुमार, काका पंडित और दीपक शर्मा के अलावा बड़ी गिनती में सभा के मेंबर उपस्थित थे।
भगवान श्री परशुराम जयंती 22 अप्रैल को श्रद्धा से मनाई जाएगी : कुलभूषण शौरी
Apr 17, 2023