भरमौर। चंबा के भरमौर के जंगल में पेड़ काटने की जानकारी लेने गए गार्ड के साथ मारपीट करने के मामले में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार कुंडी बीट के फॉरेस्ट गार्ड विनय कुमार जब जंगल में गश्त कर रहा थे,तो उन्हें जंगल में दो देवदार के पेड़ कटे हुए मिले। इन कटे हुए पेड़ों को लेकर उन्होंने वन विभाग को सूचित किया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जिस जगह पर पेड़ कटे थे, उसके साथ ही लुहारका गांव पडता है। जब इस संबंध मे पूछताछ करने के लिए फॉरेस्ट गार्ड गांव में गए तो एक व्यक्ति प्रदीप कुमार ने उनके साथ गाली गलौच शुरू कर दी। यही नहीं, फॉरेस्ट गार्ड के साथ मारपीट भी की गई। फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के कर्मचारियों ने इसकी सूचना अपने उच्च अधिकारियों को दी। जिसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करने, मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने वन कानून की धारा 41, 42, IPC की धारा 353, 504, 506 व 379 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
भरमौर के जंगल में पेड़ काटने की जानकारी लेने गए गार्ड से की मारपीट : मामला दर्ज
Nov 24, 2022