भाखड़ा डैम से पानी छोड़े जाने के बाद एक दर्जन गावों में बाढ़ : मंत्री बैंस सहित पुलिस, प्रशासन व एनडीआरएफ की टीमें राहत कार्या में जुटी, लोगो को सुरिक्षत जगहों पर पहुंचाया जा रहा

by

नंगल : भाखड़ा डैम में खतरे के निशान से पानी बढऩे के कारण करीव 99900 क्युसिक पानी छोड़े जाने के बाद नंगल तहसील के एक दर्जन से ज्यादा गावों में बाढ़ आने के बाद आरडीएफ की टीमें, प्रशासन की टीमें राहत कार्यो में जुट गई है। इस दौरान कैबिनट मंत्री हरजोत सिंह बैंस भी मौके पर पहुंच कर स्थिति का गावों में जाकर जायजा ले रहे है और संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश देकर बाढ़ में फंसे लोगो को बाहर निकाल कर गुरूदुारों व स्कूलों व अन्य धार्मिक जगहों पर रखा जा रहा है। बाढ़ में फंसे लोगो को सुरिक्षत जगहों पर पहुंचाया जा रहा है।
भाखड़ा डैम से 99900 क्युसिक पानी छोड़ा गया। जिसमें से 77400 क्युसिक नंगल डैम से सतलुज में छोड़ा गया और नंगल हाईडल में 12350 व अनंदपुर साहिब में 10150 क्युसिक पानी छोड़ा गया था। जिसके बाद सतलुज दरिया का पानी बेला ध्यानी, भलान, भनाम, जिदंवड़ी, दस्सगराई, निक्कूवाल, जोल, पलासी, चंदपुर, बुरज, हरीवाल, महिंद्री कलां, हरषा बेला, गोहलनी सहित एक दर्जन से ज्यादा गावों मे ंजलभराव होने से बाढ़ की स्थिति बन गई। जिसके बाद डीएसपी सतीश कुमार व एसएचओ सन्नी खन्ना के नेतृत्व में पुलिस बल और तहसीलदार संदीप कुमार के नेतृत्व में प्रशासन के ईलावा एनडीआरएफ की टीमें तो जुटी है। इसके ईलावा कैबिनट मंत्री हरजोत सिंह बैंस भी अपनी टीम के साथ राहत कार्यो में जुटे हुए है। इस दौरान बाढ़ प्रभावित गावों में जाकर लाईव होकर मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि राहत कार्य चल रहा है और पानी का स्तर घट रहा है। बेला ध्यानी के पास कुछ लोग फंसे थे तो वहां से उन्हें रेस्क्यू कर लिया गया है। अगर हिमाचल में वारिश नहीं हुई तो जल्द पानी कम होने से राहत मिल जाएगी।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

मंत्री ने खंड स्तरीय अंडर-14 (छात्र) टूर्नामेंट के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत, विभिन्न खेलों में विजेता छात्रों को किया पुरस्कृत, बोले हर क्षेत्र में सिफारिशवादी तंत्र को रोकने की आवश्यकता

बिलासपुर 7 अगस्त : वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पनोह में घुमारवीं 2 खंड स्तरीय अंडर-14 (छात्र) टूर्नामेंट के समापन समारोह में प्रदेश सरकार के टीसीपी, आवास एवं तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण तकनीकी शिक्षा,...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

22800 रुपये से लेकर 114450 रुपये का मिलेगा वेतन – विदेश में नौकरी के अवसर तलाश रहे युवाओं को अबूधाबी और दुबई में नौकरी का मिलेगा अवसर तकनीकी और गैर तकनीकी वर्ग में भरे जाएंगे पद

बायोडाटा, पासपोर्ट, प्रमाण-पत्रों की प्रति के साथ एक सप्ताह के भीतर ज़िला रोजगार अधिकारी कार्यालय में करें संपर्क एएम नाथ। चंबा, अक्तूबर 26 :   विदेश में नौकरी करने के अवसर तलाश रहे हिमाचल प्रदेश के...
article-image
पंजाब

राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित को दी शिकायत : खैरा ने कहा सीएम की माता इस तरह की जमीन किसी करीबी से गिफ्ट कैसे ले सकती

चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की माता को उनकी बुआ की तरफ से दी गई जमीन को लेकर कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैरा ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने इस संबंध में पंजाब...
Translate »
error: Content is protected !!