शिमला- हिमाचल विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी एल संतोष शिमला पहुंचे l अपने 2 दिवसीय दौरे पर हिमाचल पहुंचे बीएल संतोष ने चारों संसदीय क्षेत्रों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की और मिशन रिपीट को लेकर उनसे फीडबैक लिया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप और प्रदेश संगठन महामंत्री पवन राणा भी उनके साथ विशेष रूप से मौजूद थे। पीटरहॉफ शिमला में हुई बैठक का प्राथमिक एजेंडा चुनाव था और बैठक में दोतरफा चर्चा हुई। बीएल संतोष ने बैठक के सभी प्रतिभागियों से सुझाव लिए ।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि पार्टी के पुराने कार्यकर्ता और पदाधिकारी हिमाचल की राजनीति में रिवाज बदलने के लिए कमर कस ली हैं और वे राज्य में मिशन रिपीट को लेकर उत्साहित हैं। कहा कार्यकर्ता किसी भी राजनीतिक संगठन की रीढ़ होते हैं और भाजपा ने हमेशा अपने कार्यकर्ताओं को उचित सम्मान दिया है।
बैठक के बाद पुराने पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाजपा को सत्ता में लाने का संकल्प लिया और उन्होंने विभिन्न स्तरों पर गठित चुनाव प्रबंधन टीम का हिस्सा बनने का संकल्प लिया। प्रदेश सह चुनाव प्रभारी देविंदर सिंह राणा ने कहा कि बी एल संतोष का दौरा हिमाचल में भाजपा के कैडर को बल देने वाला है।
प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने कहा कि ये संगठनात्मक बैठकें हैं जो बूथ स्तर पर हमारी पार्टी को मजबूत बनाती हैं। उन्होंने कहा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, केंद्र मंत्री अनुराग ठाकुर, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और पूर्व मुख्यमंत्री प्रो प्रेम कुमार धूमल लगातार राज्य के सभी निर्वाचन क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं।
भाजपा के मिशन रिपीट को लेकर फीडबैक लिया : राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी एल संतोष ने शिमला में
Sep 08, 2022