गढ़शंकर। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भाजपा गढ़शंकर ने समुंदड़ा मंडल में भाजपा के सेवक आ गए आपके दुआर तहत शिविर का आयोजन कर केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के कार्ड बनाए। इस शिविर का नेतृत्व और तकनीकी सहयोग बौद्धिक संयोजक आलोक राणा और मंडल अध्यक्ष कुलदीप राज ने प्रदान किया। इस शिविर में 100 से अधिक लोगों ने पहुँचकर लाभ उठाया। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता ओंकार चहलपुरी, प्रदीप रंगीला, रमन राणा समुंदड़ा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष राज कुमार राणा, तीनों मंडलों के अध्यक्ष बिल्ला कंबाला, नितिन शर्मा, कुलदीप राज, सोशल मीडिया प्रभारी प्रदीप राणा पोसी और महामंत्री संजीव कटारिया के अलावा भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।