होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : श्री विजय सांपला पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं चेयरमैन भारत गौरव एनजीओ ने बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए रेडक्रॉस सोसाइटी को आज फिर सहायता सामग्री प्रदान की।
इस अवसर पर जानकारी देते हुए श्री विजय सांपला ने बताया कि रेड क्रॉस सोसाइटी के माध्यम से वह सभी बाढ़ ग्रस्त एरिया में सहायता सामग्री भिजवा रहे हैं ताकि प्रशासन की मदद से हर जरूरतमंद गाँव तक मदद पहुंच सके। जिसके तहत आज फिर उन्होंने रेड क्रॉस संस्था को जरूरी समान उपलब्ध करवाया।
श्री विजय सांपला ने जानकारी देते हुए बताया कि बाढ़ ग्रस्त एरियो के लिए रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा भारत गौरव संस्था को दवाइयों एवं अन्य जरूरी वस्तुओं की जो लिस्ट मुहैया करवाई गई है उसको भी जल्द उपलब्ध करवा दिया जाएगा ।
गौरतलब है की श्री विजय सांपला अपनी पूरी टीम के साथ बाढ़ ग्रस्त इलाकों की मदद के लिए पहले दिन से जुटे हुए हैं। प्रशासन द्वारा मिली जानकारी के चलते उन्होंने रेड को सोसाइटी को भी आवश्यक सामान पहुंचाना शुरू किया है ताकि हर गाँव हर व्यक्ति तक मदद पहुंच स