पत्र द्वारा केंद्रीय विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर के समक्ष उठाया मुद्दा
होशियारपुर 27 जून : भाजपा के पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना ने फाजिल्का जिले के अमीर खास थाने के अंतर्गत सीमावर्ती गांव खैरे के उत्तर में 21 जून को लापता हुए 23 वर्षीय युवक अमृतपाल सिंह की तलाश करने व उसकी सकुशल घर वापसी के लिए भारत सरकार से अपील की है।
खन्ना के कार्यालय से ज्योति कुमार जौली ने जानकारी देते हुए बताया कि गत दिनों अमृतपाल सिंह नियमित कृषि कार्य के लिए सीमा चौकी राणा के क्षेत्र में बाड़ के आगे चला गया था। प्राप्त जानकारी अनुसार अमृतपाल गेट बंद होने तक वापस नहीं लौटा। लापता युवक के पिता जुगराज सिंह के अनुसार उनका बेटा बाड़ के पार पड़ने वाली उनकी पारिवारिक ज़मीन पर गया और पूरे दिन काम करने के पश्चात शाम को अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास से गायब हो गया। खन्ना ने उक्त मामले सम्बन्धी तुरंत केंद्रीय विदेश मंत्रालय को पत्र द्वारा इस मामले सम्बन्धी सूचित करते हुए अमृतपाल की तलाश करने और उसकी सकुशल घर वापसी की मांग की है। खन्ना ने पीड़ित परिवार को हौंसला देते हुए कहा है कि केंद्र सरकार उनके साथ खड़ी है। श्री खन्ना ने कहा कि भारत सरकार की करवाई से अमृतपाल के सकुशल घर लौटने की पूरी उम्मीद है।
Prev
अंतरराष्ट्रीय नशा रोकथाम दिवस पर विधायक जिंपा व डिप्टी कमिश्नर के नेतृत्व में जागरूकता मार्च का आयोजन
Nextआंगनवाड़ी वर्कर/हेल्पर 9 जुलाई को देशभर सामूहिक हड़ताल कर करेंगी रोष प्रदर्शन : देश में कुपोषण लगातार बढ़ रहा, औसत लंबाई की दर कमी आ रही और महिलाएं और किशोर बड़ी संख्या में एनीमिया से पीड़ित हो रहे - लखविंदर कौर