एएम नाथ। चम्बा : अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मैहरा ने जानकारी देते हुए बताया कि अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला-2025 के अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने के इच्छुक कलाकारों के गत दिनों आयोजित हुए ऑडिशन (स्वर परीक्षा) में भारी बारिश के चलते भाग नहीं ले पाने वाले कलाकारों के 26 जुलाई को पुनः ऑडिशन लिए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि ऑडिशन के लिए तीन कमेटियां गठित कर दी गई है तथा ऑडिशन का स्थल पूर्व की भांति राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चंबा ही रहेगा।