गढ़शंकर : भारी बारिश के चलते प्रभावित जरूरतमंदों लोगों की सहायता के लिए श्री अमरनाथ माता चिंतपूर्णी चैरीटेवल ट्रस्ट के आगे आया। श्री अमरनाथ माता चिंतपूर्णी चैरीटेवल ट्रस्ट दुारा होशियारपुर रोड़ पर श्री अमरनाथ व अन्य धार्मिक स्थलों के यात्रियों के लिए भंडारा लगाया हुया है। जिसके चलते भारी बारिश के बाद जलभराव के बाद शहर में जलभराव से पीडि़त लोगो के घरों में ट्रस्ट के सदस्यों चाह, दूध, भोजन व अन्य समान लेकर पुहंचे और सभी को वितरित किया। इसके ईलावा सेवादारों दुारा शहर में प्रभावित जरूरतमंद लोगो को राशन सामग्री भी मुहैया करवाई।
Prev
भारी बारिश के चलते गढ़शंकर के दो दर्जन गावों में शहर के दो बार्डो में पानी घुसा : दो दर्जन से अधिक गावों के किसानों की की करीव पांच हजार एकड़ पानी के तेज वहाव के कारण तवाह
Nextलोगों को हिमाचल प्रदेश व रुपनगर की तरफ न जाने की अपील की, होशियारपुर में स्थिति नियंत्रित, अफवाहों पर विश्वास न करें लोग: कोमल मित्तल