भारी भूकंप की परिकल्पना के आधार पर मेगा मॉक एक्सरसाइज आयोजित

by

उपायुक्त एवं रिस्पांसिबल अधिकारी मुकेश रेपसवाल ने की अगुवाई

पुलिस, होमगार्ड, आपदामित्र, एनसीसी, एनएसएस, स्कॉउट एंड गाइड तथा गैर सरकारी संगठनों के स्वयं सेवकों ने लिया हिस्सा

ज़िला में नौ विभिन्न स्थानों पर किया गया राहत एवं बचाव कार्यों का पूर्वाभ्यास

एएम नाथ। चम्बा : उपायुक्त एवं रिस्पांसिबल अधिकारी मुकेश रेपसवाल की अगुवाई में 9 वीं राज्य स्तरीय मेगा मॉक एक्सरसाइज के तहत आज ज़िला चंबा में नौ विभिन्न स्थानों पर भारी भूकंप को आधार मानकर मेगा मॉक एक्सरसाइज का आयोजन किया गया।
इस दौरान भरमौर, भटियात, सालूणी, चंबा, डलहौजी तथा पांगी उपमंडल के विभिन्न स्थानों पर भारी भूकंप के चलते भूस्खलन, आगजनी, भवनों-पूलों इत्यादि के गिरने की परिकल्पना के तहत राहत एवं बचाव कार्यों का पूर्वाभ्यास किया गया।


राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र शिमला द्वारा प्रातः 9:00 बजे आठ मेग्नीट्यूड तीव्रता के भूकंप की सूचना प्रदान की गई। ज़िला आपातकालीन परिचालन केंद्र ने तत्परता दिखाते हुए आपदा के बारे में सूचित किया गया कि बग्गा बांध के समीप भारी भूस्खलन एवं संचार व्यवस्था बाधित हुई है। केंद्र द्वारा साल खड्ड पर निर्मित पुल के टूटने, भूरी सिंह संग्रहालय में आगजनी की घटना, राजकीय सहस्‍त्राब्‍दी बहुतकनीकी संस्थान में आपदा की सूचना दी।


उपायुक्त एवं रिस्पांसिबल अधिकारी मुकेश रेपसवाल ने ज़िला आपातकालीन परिचालन केंद्र से मेगा मॉक एक्सरसाइज की निगरानी करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए तथा स्वयं स्टेजिंग एरिया जाकर राहत एवं बचाव कार्यों का जायजा लिया।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने डिप्टी रिस्पांसिबल ऑफिसर के रूप में कार्य करते हुए मेगा मॉक एक्सरसाइज के सफल आयोजन में अपना सहयोग दिया।


अतिरिक्त ज़िला दंडाधिकारी अमित मेहरा ने इंसिडेंट कमांडर की भूमिका का निर्वहन किया । उनके नेतृत्व में स्टेजिंग एरिया, रिलीफ एवं मेडिकल कैंप को पुलिस मैदान बारगाह में बनाया गया।
आपदा की सूचना मिलते ही त्वरित कार्यवाही करते हुए सभी हितधारक विभागों के गठित दलों ने आवश्यक मशीनरी और सहायक उपकरणों सहित स्टेजिंग एरिया से राहत एवंं बचाव कार्यों के लिए घटनास्थल की और प्रस्थान किया।
बचाव दल के साथ चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ और एंबुलेंस को भी भेजा गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्टेजिगं एरिया में चिकित्सा शिविर स्थापित कर घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया।
राहत एवंं बचाव दल में प्रदेश पुलिस, होमगार्ड के जवानों सहित आपदा मित्र, एनसीसी, एनएसएस, स्कॉउट एंड गाइड तथा गैर सरकारी संगठनों के स्वयं सेवकों को भी शामिल किया गया। सैन्य बलों तथा अर्ध सैन्य बलों के अधिकारियों ने पर्यवेक्षक के रूप में भाग लिया।


मेगा मॉक एक्सरसाइज के दौरान उपमंडल डलहौजी के तहत राष्ट्रीय जल विद्युत निगम के क्षेत्रीय कार्यालय बनीखेत, उप मंडल सलूणी के अंतर्गत सलूणी बाजार, उप मंडल चुवाड़ी के नागरिक चिकित्सालय चुवाड़ी तथा पांगी उप मंडल के मिनी सचिवालय भवन किलाड़ में राहत एवं बचाव कार्यों का पूर्वाभ्यास किया गया।
इस अवसर पर सहायक आयुक्त पीपी सिंह, एसडीएम चंबा प्रियांशु खाती सहित ज़िला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण से संबंधित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
उपायुक्त एवं रिस्पांसिबल अधिकारी मुकेश रेपसवाल ने कहा कि चूंकि भूकंप की दृष्टि से ज़िला चंबा अति संवेदनशील क्षेत्र की सूची में शामिल है।
ऐसे पूर्वाभ्यास वास्तविक आपदा के दौरान राहत एवं बचाव कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकते हैं। उन्होंने सभी हित धारक विभागों एवं स्वयं सेवकों के कार्यों को भी सराहा।
उन्होंने कहा कि इंसिडेंट कमांडर एवं पर्यवेक्षकों से प्राप्त फीडबैक को ज़िला आपदा प्रबंधन योजना में शामिल किया जाएगा।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

डॉ. शांडिल ने दिए योजनाओं को समय पर पूर्ण करने के निर्देश : क्षेत्रीय अस्पताल सोलन का किया निरीक्षण

एएम नाथ। सोलन :  स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश सरकार द्वारा कार्यान्वित की जा रही परियोजनाओं...
article-image
हिमाचल प्रदेश

एफआईआर : धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने पर सोशल मीडिया अकाउंट के खिलाफ

एएम नाथ। कोटखाई  : धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के खिलााफ पुलिस ने @TeamSaath नामक सोशल मीडिया अकाउंट के खिलाफ कोटखाई में मामला दर्ज किया गया है। एफआईआर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता चेतन बरागटा ने...
article-image
हिमाचल प्रदेश

खजियार फीडर के तहत 19 दिसंबर को बंद रहेगी विद्युत आपूर्ति

चंबा, 17 दिसंबर :  सहायक अभियंता  ई. अजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि  विद्युत मंडल चंबा नंबर-2 के  खजियार फीडर के अधीन आने वाली 11 केवी एचटी लाइनों की मरम्मत एवं रखरखाव...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , समाचार , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

सौतोली मां ही बन गई साली – पिता को पसंद आ गई बहू की बहन : मां बेटे ने की दोनों बहनों से की शादी

सऊदी अरब के जेद्दाह शहर में एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक 70 वर्षीय पिता और उसके बेटे ने दो बहनों से शादी कर ली. इस घटना ने रिश्तों का एक जाल...
Translate »
error: Content is protected !!