भूकंप और अग्निकांड जैसे आपदा परिदृश्यों पर आधारित होगा अभ्यास – विपिन ठाकुर

by
राज्य स्तरीय मेगा मॉक ड्रिल की तैयारियों को लेकर ऊना में बैठक आयोजित
ऊना, 5 जून। तहसीलदार ऊना विपिन ठाकुर ने 6 जून को उपमंडल ऊना में आयोजित की जाने वाली राज्य स्तरीय मेगा मॉक ड्रिल की तैयारियों को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। विपिन ठाकुर ने बताया कि यह मॉक ड्रिल हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सहयोग से आयोजित की जा रही है। इसका उद्देश्य भूकंप जैसी परिकल्पित आपदा की स्थिति में जिला प्रशासन, विभिन्न विभागों एवं आम जनता की आपातकालीन प्रतिक्रिया क्षमताओं का मूल्यांकन करना है।
विपिन ठाकुर ने जानकारी दी कि मॉक ड्रिल के तहत दो परिदृश्यों को शामिल किया गया है। पहला, पेखूबेला स्थित इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) टर्मिनल में पेट्रोलियम थोक भंडारण इकाई में आग लगने और ढांचागत क्षति की स्थिति को लेकर होगा। दूसरा परिदृश्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, ऊना (छात्र भवन) में आगजनी व संरचनात्मक नुकसान को लेकर होगा।
उन्होंने बताया कि राज्य मुख्यालय से जैसे ही भूकंप आपदा से संबंधित परिकल्पित संदेश प्राप्त होगा, उपायुक्त कार्यालय में हूटर बजाया जाएगा। इसके साथ ही चिन्हित स्थलों पर अग्निशमन विभाग की गाड़ियां सायरन के साथ रवाना होंगी और निर्धारित आपदा प्रबंधन योजना के अनुसार त्वरित प्रतिक्रिया सुनिश्चित की जाएगी।
तहसीलदार ने स्थानीय नागरिकों से अपील की कि वे मॉक ड्रिल के दौरान भूकंप जैसी आपदा की स्थिति में आवश्यक सावधानियों का अभ्यास करें। सायरन बजते ही किसी मजबूत मेज या फर्नीचर के नीचे जाकर सिर को हाथ से ढकना तथा खुले स्थान में सुरक्षित रूप से पहुंचना आदि प्राथमिक कदमों का पालन करें। उन्होंने उपमंडल ऊना के सभी विभागों को निर्देश दिए कि वे मॉक ड्रिल में सक्रिय और समर्पित भागीदारी सुनिश्चित करें ताकि किसी भी आपदा के समय बेहतर प्रबंधन और त्वरित प्रतिक्रिया दी जा सके।
इन स्थानों पर होगी मॉक ड्रिल
उन्होंने बताया कि यह मॉक ड्रिल ज़िले के विभिन्न उपमंडलों में आयोजित की जाएगी, जहां भिन्न-भिन्न परिकल्पित आपदा स्थितियों को आधार बनाकर राहत व बचाव गतिविधियों का अभ्यास किया जाएगा। ऊना उपमंडल के अलावा अंब उपमंडल के अंब-नेहरियां रोड पर स्थित पिंडी दास आश्रम एवं आई हॉस्पिटल में भूस्खलन की स्थिति को आधार बनाया जाएगा। इसी तरह गगरेट उपमंडल में गगरेट-होशियारपुर रोड़ पर एके पुरी एचपी पेट्रोल पंप पर आगजनी की घटना और हरोली उपमंडल के टाहलीवाल स्थित नेस्ले इंडिया लिमिटेड परिसर में फैक्टरी भवन की संरचनात्मक क्षति एवं अग्निकांड को परिकल्पित किया गया है।
इस अवसर पर बीएमओ ऊना डॉ राम पॉल शर्मा, कोऑर्डिनेटर डीडीमए ऊना धीरज कुमार, कार्यकारी अधिकारी एमसी मैहतपुर वर्षा चौधरी, नगर निगम ऊना के एसडीओ राजिंदर सैनी, वेटनरी ऑफिसर डॉ दीपशिखा सैनी, इंस्पेक्टर डीएफसीसी ऊना रजनी कालिया सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

हिमाचल के दो तस्कर अवैध मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार : 15 क्विंटल डोडा चूरा बरामद

एएम नाथ। शिमला/ मंदसौर :  मंदसौर पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए हिमाचल प्रदेश से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 14 क्विंटल 82...
article-image
पंजाब

एडीजीपी जसकरण सिंह और बॉर्डर रेंज के डीआइजी नरेंद्र भार्गव को चुनाव आयोग ने हटाने के दिए निर्देश : जालंधर के DC विशेष सारंगल का तबादला करने का भी निर्देश

चंडीगढ़  : भारत चुनाव आयोग ने एक शिकायत के आधार पर जालंधर के डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल का तबादला करने का निर्देश दिया है। इस संबंध में जारी पत्र में कहा गया है कि...
article-image
पंजाब

टैक्सी ड्राइवर की हत्या : घर फोन करके बोला – पापा मुझे गोली लगी ,पिता को भेजी लोकेशन

लुधियाना : 10 अगस्त | लुधियाना-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर आज सुबह समराला में हरिओं गांव के पास एक टैक्सी ड्राइवर का शव मिला। जिसकी गोलियां मारकर हत्या की गई है। मृतक की पहचान चंडीगढ़...
article-image
पंजाब , समाचार

टिप्परों से सबंधित लोग खुद ही शरेआम नंगल चौंक पर बसे,गाड़िया रोक कर निकालते रहे टिप्पर : टास्क फोर्सेज की तैनाती के बावजूद सुबह पांच और छे वजे और स्कूलों के खुलने के समय भी शहर से निकलते रहे ओवरलोडेड टिप्पर

गढ़शंकर।  हिमाचल प्रदेश से रेत बजरी लेकर आ रहे ओवरलोडेड टिप्परों और बिना माइनिंग के कागजात को चेक करने व अधूरे होने पर कार्रवाई करने के लिए  पुलिस व माइनिंग विभाग टीमों के बावजूद...
Translate »
error: Content is protected !!