भूकंप और अग्निकांड जैसे आपदा परिदृश्यों पर आधारित होगा अभ्यास – विपिन ठाकुर

by
राज्य स्तरीय मेगा मॉक ड्रिल की तैयारियों को लेकर ऊना में बैठक आयोजित
ऊना, 5 जून। तहसीलदार ऊना विपिन ठाकुर ने 6 जून को उपमंडल ऊना में आयोजित की जाने वाली राज्य स्तरीय मेगा मॉक ड्रिल की तैयारियों को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। विपिन ठाकुर ने बताया कि यह मॉक ड्रिल हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सहयोग से आयोजित की जा रही है। इसका उद्देश्य भूकंप जैसी परिकल्पित आपदा की स्थिति में जिला प्रशासन, विभिन्न विभागों एवं आम जनता की आपातकालीन प्रतिक्रिया क्षमताओं का मूल्यांकन करना है।
विपिन ठाकुर ने जानकारी दी कि मॉक ड्रिल के तहत दो परिदृश्यों को शामिल किया गया है। पहला, पेखूबेला स्थित इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) टर्मिनल में पेट्रोलियम थोक भंडारण इकाई में आग लगने और ढांचागत क्षति की स्थिति को लेकर होगा। दूसरा परिदृश्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, ऊना (छात्र भवन) में आगजनी व संरचनात्मक नुकसान को लेकर होगा।
उन्होंने बताया कि राज्य मुख्यालय से जैसे ही भूकंप आपदा से संबंधित परिकल्पित संदेश प्राप्त होगा, उपायुक्त कार्यालय में हूटर बजाया जाएगा। इसके साथ ही चिन्हित स्थलों पर अग्निशमन विभाग की गाड़ियां सायरन के साथ रवाना होंगी और निर्धारित आपदा प्रबंधन योजना के अनुसार त्वरित प्रतिक्रिया सुनिश्चित की जाएगी।
तहसीलदार ने स्थानीय नागरिकों से अपील की कि वे मॉक ड्रिल के दौरान भूकंप जैसी आपदा की स्थिति में आवश्यक सावधानियों का अभ्यास करें। सायरन बजते ही किसी मजबूत मेज या फर्नीचर के नीचे जाकर सिर को हाथ से ढकना तथा खुले स्थान में सुरक्षित रूप से पहुंचना आदि प्राथमिक कदमों का पालन करें। उन्होंने उपमंडल ऊना के सभी विभागों को निर्देश दिए कि वे मॉक ड्रिल में सक्रिय और समर्पित भागीदारी सुनिश्चित करें ताकि किसी भी आपदा के समय बेहतर प्रबंधन और त्वरित प्रतिक्रिया दी जा सके।
इन स्थानों पर होगी मॉक ड्रिल
उन्होंने बताया कि यह मॉक ड्रिल ज़िले के विभिन्न उपमंडलों में आयोजित की जाएगी, जहां भिन्न-भिन्न परिकल्पित आपदा स्थितियों को आधार बनाकर राहत व बचाव गतिविधियों का अभ्यास किया जाएगा। ऊना उपमंडल के अलावा अंब उपमंडल के अंब-नेहरियां रोड पर स्थित पिंडी दास आश्रम एवं आई हॉस्पिटल में भूस्खलन की स्थिति को आधार बनाया जाएगा। इसी तरह गगरेट उपमंडल में गगरेट-होशियारपुर रोड़ पर एके पुरी एचपी पेट्रोल पंप पर आगजनी की घटना और हरोली उपमंडल के टाहलीवाल स्थित नेस्ले इंडिया लिमिटेड परिसर में फैक्टरी भवन की संरचनात्मक क्षति एवं अग्निकांड को परिकल्पित किया गया है।
इस अवसर पर बीएमओ ऊना डॉ राम पॉल शर्मा, कोऑर्डिनेटर डीडीमए ऊना धीरज कुमार, कार्यकारी अधिकारी एमसी मैहतपुर वर्षा चौधरी, नगर निगम ऊना के एसडीओ राजिंदर सैनी, वेटनरी ऑफिसर डॉ दीपशिखा सैनी, इंस्पेक्टर डीएफसीसी ऊना रजनी कालिया सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

पीजी मास्टर कोर्स दो साल नहीं बल्कि सिर्फ एक साल में होगा : यूजीसी ने पीजी कोर्स के लिए नया ड्राफ्ट और क्रेडिट फ्रेमवर्क किया जारी

नई दिल्लीः नई शिक्षा नीति 2020 के तहत अब पीजी मास्टर कोर्स दो साल नहीं बल्कि सिर्फ एक साल में हो सकेगा । यूजीसी ने पीजी कोर्स के लिए नया ड्राफ्ट और क्रेडिट फ्रेमवर्क...
article-image
दिल्ली , पंजाब , समाचार , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

ठगी से बचना है तो आपके के लिए यह खबर जरुरी.. हिमाचल में साइबर ठगी के इस साल 5500 से अधिक केस.. साइबर ठगी का कर्म निरंतर जारी

एएम नाथ। शिमला : ऑनलाइन फ्रॉड यानी साइबर ठगी के मामले दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं. हिमाचल प्रदेश में इस साल मात्र साढ़े तीन महीनों में ही पुलिस के पास 5500 से अधिक साइबर...
article-image
पंजाब , हरियाणा

चपरासी से शिक्षक के पद तक पहुंचे असिस्टेंट प्रोफेसर : असिस्टेंट प्रोफेसर जगपाल को शिवालिक विकास मंच ने शिवालिक गौरव अवार्ड से किया सम्मानित

पिंजौर : चपरासी से सरकारी काॅलेज में शिक्षक के पद तक पहुंचे असिस्टेंट प्रोफेसर जगपाल को शिवालिक विकास मंच ने शिवालिक गौरव अवार्ड से सम्मानित किया। शिवालिक विकास मंच ने के प्रदेशाध्यक्ष विजय बंसल...
article-image
पंजाब

कोच कमल किशोर नूरी समिति के प्रभारी के रुप में चयनित

गढ़शंकर: 21 सितम्बर: गढ़शंकर के इंटरनैशनल ताइक्वांडो कोच कमल किशोर नूरी को 16वीं राष्ट्रीय फ्लोर बॉल चैंपियनशिप में अनुशासन समिति के प्रभारी के रुप में शामिल किया गया है। 16वीं नेशनल फ्लोर बॉल चैंपियनशिप...
Translate »
error: Content is protected !!