मंडी में हर्षोल्लास से मनाया गया 78वां स्वतंत्रता दिवस समारोह, टीसीपी व तकनीकी शिक्षा मंत्री ने किया ध्वजारोहण

by

एएम नाथ l मंडी, 15 अगस्त। नगर एवं ग्राम नियोजन, आवास, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी की अध्यक्षता में आज यहां जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन हर्षोल्लास से किया गया। मुख्य अतिथि ने सेरी मंच पर ध्वजारोहण किया और परेड कमांडर उप निरीक्षक मनोज के नेतृत्व में पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, स्काऊट एंड गाईड तथा स्कूली बच्चों के भव्य मार्च पास्ट की सलामी ली। इससे पूर्व उन्होंने इंदिरा मार्केट परिसर में स्थापित शहीद स्मारक में पुष्प चक्र अर्पित किया तथा सेरी मंच के समीप राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
इस अवसर पर अपने संदेश में राजेश धर्माणी ने प्रदेश व जिला वासियों को 78वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कई वर्षों के लंबे संघर्ष और अनगिनत बलिदानों के फलस्वरूप हमें आजादी प्राप्त हुई है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता के इस आंदोलन में अपने प्राणों की आहुति देने वाले महानायकों और देश की रक्षा में जुटे वीर जवानों के बलिदान व अदम्य साहस को हम कभी नहीं भुला सकते। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सहित मंडी जिला के निवासियों ने भी स्वतंत्रता आंदोलन और सीमाओं की रक्षा में हमेशा सर्वोच्च बलिदान दिए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार वयोवृद्ध स्वतंत्रता सेनानियों, सैनिकों, पूर्व सैनिकों तथा उनके परिजनों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

आधुनिक पाठ्यक्रमों से जुड़ रहे युवा, सात हजार प्रशिक्षणार्थियों को रोजगार

उन्होंने कहा कि युवाओं की तकनीकी दक्षता बढ़ाने में तकनीकी शिक्षा विभाग भविष्योन्मुखी पाठ्यक्रमों एवं नवीन पहलों के साथ कार्य कर रहा है। शिक्षा को रोजगार और स्वरोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से तकनीकी शिक्षण संस्थानों में कृत्रिम मेधा, डाटा साईंस, मशीन लर्निंग, इंटरनेट अॉफ थिंग्स, ड्रोन ट्रेनिंग जैसे आधुनिक पाठ्यक्रम शुरू किए जा रहे हैं। वर्ष 2023-24 के दौरान 17 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में आधुनिक प्रासंगिक व्यवसायों की 19 इकाईयां आरंभ की गई हैं। विभाग द्वारा ई-ऑफिस कार्य प्रणाली लागू की गई है। राष्ट्रीय प्रशिक्षुता प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत वर्तमान में 1855 तथा राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण योजना के तहत 44 प्रशिक्षणार्थी विभिन्न औद्योगिक इकाईयों में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में सभी सरकारी इंजीनियरिंग महाविद्यालयों, राजकीय फार्मेसी महाविद्यालयों, बहुतकनीकी एवं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों से लगभग 7 हजार प्रशिक्षणार्थियों को विभिन्न औद्योगिक इकाइयों में रोजगार मेले, कैम्पस साक्षात्कार, संयुक्त कैंपस साक्षात्कार के माध्यम से रोजगार उपलब्ध करवाया गया है।

मंडी-सुंदरनगर के मध्य विकसित होंगे आवासीय व व्यावसायिक परिसर

राजेश धर्माणी ने कहा कि हिमाचल प्राकृतिक आपदाओं के लिए संवेदनशील है और इससे होने वाले नुकसान को कम करने के दृष्टिगत वर्तमान प्रदेश सरकार कई नीतिगत बदलाव लाने की दिशा में आगे बढ़ रही है। इसके लिए जिलों में क्षेत्रीय स्तर पर विकास योजना तैयार की जा रही है। उन्होंने कहा कि मंडी जिला में प्लानिंग एरिया का पुनर्गठन किया गया है। नई गाईडलाईन के तहत एक हजार मीटर तक के प्लिंथ एरिया को टीसीपी के दायरे में लाया जा रहा है। इससे भवनों की सुरक्षा सुनिश्चित होने के साथ ही भविष्य में भी नुकसान नहीं उठाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि मंडी तथा सुंदरनगर के मध्य आवासीय कॉलोनी तथा व्यावसायिक परिसर विकसित करने की संभावनाएं भी तलाशी जा रही हैं। इसके लिए शीघ्र ही भूमि चयन की प्रकिया आरम्भ कर दी जाएगी।

समर्थन मूल्य के उपरांत दोगुना हुआ दूध प्रापण

उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार की कल्याणकारी नीतियां धरातल पर हर व्यवस्था परिवर्तन की वाहक बन कर हर वर्ग को लाभान्वित कर रही हैं। दुग्ध उत्पादकों की आय बढ़ाने के दृष्टिगत सरकार द्वारा गाय व भैंस के दूध की खरीद के लिए क्रमश: 45 रुपए और 55 रुपए प्रति लीटर न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित किया गया है। मंडी जिला में भी इसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं। इस निर्णय के उपरांत हिमाचल प्रदेश दुग्ध प्रसंघ के मिल्क प्लांट चक्कर में दुग्घ प्रापण में लगभग दोगुनी वृद्धि दर्ज की गई है। वर्ष 2023 के जुलाई माह में मंडी इकाई द्वारा कुल 10 लाख 25 हजार 487 लीटर दुग्घ प्रापण किया गया जो अब वर्ष 2024 के जुलाई माह में बढ़कर लगभग 20 लाख 79 हजार 678 लीटर तक पहुंच गया है।

हिम केयर योजना के तहत जिला में 16 करोड़ रुपए व्यय

राजेश धर्माणी ने कहा कि प्रदेश सरकार मंडी जिला में हिमकेयर योजना के तहत लगभग 1 लाख 65 हजार 916 परिवारों के कार्ड बनाए गए तथा 65 हजार 28 मरीजों के इलाज पर 28 करोड़ 14 लाख 70 हजार रुपये की राशि खर्च की गई। वर्तमान सरकार के कार्यकाल के दौरान जिला में इस योजना के तहत लगभग 16 करोड़ रुपए व्यय किए गए। उन्होंने कहा कि हर विधानसभा क्षेत्र में एक-एक स्वास्थ्य संस्थान को स्तरोन्नत कर आदर्श स्वास्थ्य संस्थान बनाया गया है। इनमें 6-6 विशेषज्ञ डॉक्टर तैनात किए गए हैं।

जिला की बेटियों को 2.15 करोड़ रुपए का शगुन

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुख-आश्रय योजना के तहत मंडी जिला में 741 बच्चों को लाभान्वित किया जा रहा है, जिन्हें 01 करोड़ 75 लाख 12 हजार 730 रुपये की राशि खर्च की गई है। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत वर्तमान सरकार के कार्यकाल में मंडी जिला में 158 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया, जिन्हें 80 लाख 58 हजार रुपये की राशि की वित्तीय सहायता प्रदान की गई जबकि मुख्यमंत्री शगुन योजना के तहत 694 पात्र परिवारों को 2 करोड़ 15 लाख 14 हजार रुपये की राशि आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान की गई।
राजेश धर्माणी ने कहा कि जिला में मुख्यमंत्री कृषि संवर्धन योजना के तहत 5 करोड़ 70 लाख रुपये अनुदान के रूप में प्रदान कर 28 हजार किसानों को लाभान्वित किया गया। मुख्यमंत्री कृषि उत्पादन संरक्षण योजना के तहत जिला में 190 किसानों को 01 करोड़ 99 लाख रुपये वितरित किए गए। उन्होंने कहा कि उद्यान विकास योजना में पावर टिल्लर, पावर स्प्रेयर के अंतर्गत 3.92 करोड़ रूपये की अनुदान राशि जिला के बागवानों को प्रदान कर 1857 बागवानों को लाभान्वित किया गया। ओला अवरोधक जाली योजना में 8.69 करोड़ रूपये का उपदान दिया गया गया, जिसमे 1361 बागवान लाभान्वित हुये । हिमाचल पुष्प क्रांति योजना के तहत 4.76 करोड़ रूपये का अनुदान प्रदान किया गया और इसके अंतर्गत 372 बागवान लाभान्वित हुये।
इस अवसर पर केंद्रीय विधायलय मंडी, न्यू पैराडाइज पब्लिक स्कूल गुटकर, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मंडी की छात्र-छात्राओं की ओर से देशभक्ति पर आधारित समूह गान व रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। क्षेत्रीय अस्पताल मंडी की छात्राओं ने जल जनित बीमारियों व उनकी रोकथाम तथा विशेष योग्यता प्राप्त बच्चों के संस्थान, सुंदरनगर की ओर से नशा निवारण पर सराहनीय प्रस्तुति दी गई। इसके अतिरिक्त चौहार घाटी के तेरंग (राजबन) में आपदा राहता कार्यों में सराहनीय सेवाओं तथा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित भी किया गया।
इस अवसर पर सदर मंडी के विधायक अनिल शर्मा, पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर, एपीएमसी मंडी के चेयरमैन संजीव गुलेरिया, जिला परिषद अध्यक्ष पाल वर्मा, जिला परिषद की सदस्य एवं पूर्व अध्यक्षा चम्पा ठाकुर, नगर निगम मंडी के महापौर विरेंद्र भट्ट तथा पार्षद गण, राज्य सहकारी बैंक के निदेशक लाल सिंह कौशल, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष तोष कुमार, महासचिव रामलाल शर्मा, शहरी कांग्रेस के अध्यक्ष भगवान सिंह, महासिचव प्रकाश कश्यप, कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के सह-संयोजक सन्नी इप्पन, ब्लॉक अध्यक्ष योगेश पटियाल, चमन राही व विनय, संजय शर्मा, मंडलायुक्त राखिल काहलों, उपायुक्त अपूर्व देवगन, पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा, उपमंडलाधिकारी (ना.) मंडी ओमकान्त ठाकुर, अतिरिक्त उपायुक्त रोहित राठौर, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी डॉ. मदन कुमार सहित विभिन्न विभागों के उच्चाधिकारी व अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

Uncategorized

Tôi Thắng – Bí

bất đong sản là gì Tôi win. Hai trong khoảng ngắn gọn cơ nhưng mà tiềm ẩn cường độ cao mập, là nhằm mục tiêu nhắm mang đến của biết nhiều hình trạng bạn....
Uncategorized

Khám Phá mua đất

mua đất mỹ phước 3 mua đất mỹ phước 3 là một nền tảng nền tảng gốc rễ giải trí thư dãn online hàng đầu, sở hữu tới mang đến khách hàng hầu hết...
article-image
हिमाचल प्रदेश

कोरोना कॉल के दौरान जिन लोगों पर दर्ज केस लिए जाएंगे वापस : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू

शिमला : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने फैसला लिया है कि कोरोना कॉल के दौरान जिन लोगों पर केस दर्ज किए गए हैं, वह सभी मामले वापस लिए जाएंगे। जिन पर महामारी से जुड़े...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , समाचार , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

डबल मर्डर के मामले में महिला का बेटा और उसका दोस्त  ग्रिफ्तार : एनाईआईआर ओर उसकी महिला केयरटेकर की गांव मोरांवाली में 23 सिंतबर को की गई थी हत्या

एनाईआईआर व महिला केके नाजायज संबंधों से खफा था महिला का बेटा गढ़शंकर l गांव मोरांवाली में हुए एनाईआईआर ओर उसकी महिला केयरटेकर की हत्या के मामले में पुलिस ने एनाईआईआर महि ला केयरटेकर...
Translate »
error: Content is protected !!