गढ़शंकर। गांव मलकोवाल के एक पशुपालक के तीन माविशियों की अचानक मौत हो गई। जिसे करीब डेड लाख का नुकसान हो गया। विजय कुमार ने बताया कि सुवह मवेशियों को चारा डाला। उससे कुछ समय बाद ही तीनों मवेशी कांपने लगे। जिसके बाद एक स्थानीय पशु चिकित्सक को बुलाया तो उसने माविशियों को ड्रिप लगाया। लेकिन तीनों मवेशी कुछ समय ही मर गए। इससे करीब डेड लाख का का नुक्सान हुआ है। राणा दलजीत सिंह कहा विजय कुमार के पास और कोई कमाई का साधन नहीं है तीनो मवेशी दूध देते थे। उससे उसके परिवार का गुजारा चलता था। इसलिए के प्रशासन व सरकार से हम मांग करते है कि विजय कुमार कोकम से कम डेड लाख मुआवजा दिया जाए।
फोटो: मृतक मवेशी और उनके बारे में जानकारी देते हुए पशुपालक विजय कुमार।