गढ़शंकर: गांव मलकोवाल में 55 लाख की लागत से पीने का पानी का टियूबवैल लगाने का शुभारंभ काग्रेस के प्रदेशिक महासचिव व पूर्व विधायक लव कुमार गोल्डी ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मलकोवाल में पहले भी पीने का पानी का पेयजल योजना पिछली मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से ग्रांट लाकर लगवाई थी और अव इस योजना से पीने के पानी को जमीन से निकालने में समस्या आने लगी है तो आने वाले दो तीन महीने में यह पेयजल योजना पूर्ण तौर पर ठप हो जानी थी।
उन्होंने कहा कि गांव मलकोवाल, गद्दीवाल, झोनोवाल, कानेवाल व रतनपुर के लिए पीने के पानी सप्लाई बंद होने से लोगो को आने वाली पीने के पानी समस्या को देखते हुए पेयजल योजना के ठप होने से पहले ही 55 लाख की लागत से दोबारा टियूबवैल लगाने का काम शुरू करवा दिया गया है। उन्होंने कहा कि इसके ईलावा बीत ईलाके में पांच पीने के पानी की सकीमों पर एक एक अतिरिक्त मोटरे देने के लिए टैंडर करवाए दिए गए है तो एक महीने में सभी सकीमों पर मोटरे दे दी जाएगी। उन्होंने कहा कि गांव मलकोवाल में दो किलोमीटर सडक़ की दस वर्ष से बदतर हालत थी। जिसे अव बनाया गया तो गलियां नालियां बनाने के लिए वीस लाख रूपए जारी किए जा चुके है। उन्होंने किसानों की मांग पर खेतो को पानी लगाने के पाईप लाईने डालने की मांग पर कहा कि आप प्रौजेकट बनाकर विभाग में जमा करवा दें। जिसके बाद जितनी ग्रांट की अवश्यकता होगी दे दी जाएगी। इस समय आल इंडिया जाट महासभा, पंजाब के महासचिव अजायब सिंह बोपाराय, बाटर सप्लाई विभाग के कार्याकारी इंजीनियर विजय कुमार, राजन शर्मा उर्फ लोचू, नंबरदार काबुल सिंह, नंबरदार सीता राम, पूर्व सरपंच नाजर सिंह, सरपंच जरनैल सिंह जैला, सरपंच रौशन लाल, सरपंच संजीव राणा, सरपंच हरजिंदर सिंह, सरपंच चूहड़ सिंह, सरपंच चिरंजी लाल, सरपंच सोहन लाल, डा. जसवीर राणा, किशोर राणा, पूरन सिंहस जीवन सिंह, मलकियत सिंह आदि मौजूद थे।
मलकोवाल में 55 लाख से पीने के पानी के टियूबवैल का शुभारंभ पूर्व विधायक गोल्डी ने किया
Mar 13, 2021