मलकोवाल में 55 लाख से पीने के पानी के टियूबवैल का शुभारंभ पूर्व विधायक गोल्डी ने किया

by

गढ़शंकर: गांव मलकोवाल में 55 लाख की लागत से पीने का पानी का टियूबवैल लगाने का शुभारंभ काग्रेस के प्रदेशिक महासचिव व पूर्व विधायक लव कुमार गोल्डी ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मलकोवाल में पहले भी पीने का पानी का पेयजल योजना पिछली मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से ग्रांट लाकर लगवाई थी और अव इस योजना से पीने के पानी को जमीन से निकालने में समस्या आने लगी है तो आने वाले दो तीन महीने में यह पेयजल योजना पूर्ण तौर पर ठप हो जानी थी।
उन्होंने कहा कि गांव मलकोवाल, गद्दीवाल, झोनोवाल, कानेवाल व रतनपुर के लिए पीने के पानी सप्लाई बंद होने से लोगो को आने वाली पीने के पानी समस्या को देखते हुए पेयजल योजना के ठप होने से पहले ही 55 लाख की लागत से दोबारा टियूबवैल लगाने का काम शुरू करवा दिया गया है। उन्होंने कहा कि इसके ईलावा बीत ईलाके में पांच पीने के पानी की सकीमों पर एक एक अतिरिक्त मोटरे देने के लिए टैंडर करवाए दिए गए है तो एक महीने में सभी सकीमों पर मोटरे दे दी जाएगी। उन्होंने कहा कि गांव मलकोवाल में दो किलोमीटर सडक़ की दस वर्ष से बदतर हालत थी। जिसे अव बनाया गया तो गलियां नालियां बनाने के लिए वीस लाख रूपए जारी किए जा चुके है। उन्होंने किसानों की मांग पर खेतो को पानी लगाने के पाईप लाईने डालने की मांग पर कहा कि आप प्रौजेकट बनाकर विभाग में जमा करवा दें। जिसके बाद जितनी ग्रांट की अवश्यकता होगी दे दी जाएगी। इस समय आल इंडिया जाट महासभा, पंजाब के महासचिव अजायब सिंह बोपाराय, बाटर सप्लाई विभाग के कार्याकारी इंजीनियर विजय कुमार, राजन शर्मा उर्फ लोचू, नंबरदार काबुल सिंह, नंबरदार सीता राम, पूर्व सरपंच नाजर सिंह, सरपंच जरनैल सिंह जैला, सरपंच रौशन लाल, सरपंच संजीव राणा, सरपंच हरजिंदर सिंह, सरपंच चूहड़ सिंह, सरपंच चिरंजी लाल, सरपंच सोहन लाल, डा. जसवीर राणा, किशोर राणा, पूरन सिंहस जीवन सिंह, मलकियत सिंह आदि मौजूद थे।

You may also like

पंजाब

153 ग्राम हैरोईन समेत एक व्यक्ति काबू

गढ़शंकर: गढ़शंकर पुलिस ने गशत दौरान एक व्यक्ति को 153 ग्राम हैरोईन समेत काबू किया है। प्राप्त जानकतारी मुताबिक गढ़शंकर पुलिस की एक पुलिस पार्टी व सीआईए स्टाफ नंगल रोड पर गशत पर थी...
पंजाब , हरियाणा

एसएचओसब इंस्पेक्टर, दो हैड कॉन्स्टेबल सस्पेंड : 100 करोड़ की ठगी मामले में सबूत छिपाकर दी थी क्लीन चिट

चंडीगढ़। सौ करोड़ से ज्यादा की साइबर ठगी से जुड़े अंतरराष्ट्रीय गिरोह के मामले में आरोपितों के साथ मिलीभगत कर साक्ष्य को छिपाने और दबाने के मामले में पूर्व साइबर थाना एसएचओ इंस्पेक्टर रणजीत...
पंजाब

महिला की छीनी चेन : दो काबू

नवांशहर : बाजार जा रही महिला की दो मोटरसाइकिल सवार अज्ञात लुटेरे चेन छीनकर फरार हो गए। पुलिस ने सीसीटीवी से लुटेरों की पहचान कर उन्हें काबू कर लिया। मामले संबंधी जानकारी देते हुए...
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

क्राइम की लव स्टोरी : गैंगस्टर दूल्हे और लेडी डॉन 250 से ज्यादा पुलिस ऑफिसर्स की देखरेख में की शादी

नई दिल्ली : गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी को कोर्ट से झटका लगा है। गैंगस्टर काला जठेड़ी बुधवार को गृह प्रवेश नहीं कर पाएगा। बुधवार को गृह प्रवेश के लिए कोर्ट ने पैरोल दी...

Leave a Comment

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!