गढ़शंकर:महाराजा ब्रहमा नंद भूरीवाले गरीबदासी पब्लिक स्कूल मानसोवाल का दसवीं का नतीजा सौ प्रतिशत रहा। स्कूल की प्रिसीवल कंचन बाला व वाईस प्रिसीपल भुपिंद्र कौर ने बताया कि सीबीएसईइ दुारा घोषित दसवी के नतीजों में हमारे स्कू ल के पचास विधार्थियों में से 47 ने पहले दर्जे में पास हुए। जिन्में से स्कूल में दामनी पुत्री जै पाल ने 95.2 प्रतिशत अंक लेकर पहला स्थान , प्राथना पुत्री रजिंद्र कुमार ने 92 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा स्थान, रितिका पुत्री अजय कुमार व दविंद्र कौर पुत्री गुरचरन सिंह ने 91 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। उन्होंने अभिवावकों व विधार्थियों को वधाई दी और स्कूल स्टाफ दुारा विधार्थियों को पढ़ाने से आए अच्छे नतीजों के निण् अध्यापकों की सराहना की। भूरीवाले गगरगद्दी परंपरा के शिक्षिक संस्थाओं के संरक्षक वेदांत आचार्य स्वामी चेतना नंद जी महाराज भूरीवालों ने विधार्थियों को भविष्य में और ज्यादा कड़ी मिहनत कर बढ़ीया भविष्य बनाने की प्रेरणा दी।
महाराजा ब्रहमा नंद भूरीवाले गरीबदासी पब्लिक स्कूल मानसोवाल में सीबीएसई दुारा घोषित नतीजे में दामनी रही प्रथम
Aug 05, 2021