गढ़शंकर : गढ़शंकर के गांव महिंदवानी में डिप्टी कमिश्नर होशियारपुर के दिशा-निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा मैडीकल चेकअप कैंप लगाया गया। कैंप में गांव महिंदवानी के लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। कैंप में स्वास्थ्य विभाग के डाक्टरों की टीम ने मरीजों का चेकअप करके उन्हें दवाइयां प्रदान कीं। कैंप में श्वास, चर्म रोग समेत अन्य रोगों का चेकअप किया गया। गांववासियों ने बताया कि गांव के साथ हिमाचल की सीमा पर लगी साबुन फैक्ट्री के प्रदूषण कारण गांववासी बीमारियों का शिकार हैं। जिसके चलते गांव में मैडिकल कैंप लगाने हेतु प्रशासन से से आग्रह किया गया था।
इस मौके पर डा. परमवीर सिंह ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देशों तहत यह मैडिकल चेकअप कैंप लगाया गया है तथा लोगों की स्वास्थ्य जांच कर उन्हें दवाइयां प्रदान की गई हैं। इस मौके पर डा. कमलजीत कौर विशेष रुप से उपस्थित थीं।
महिंदवानी बीत में निशुल्क मैडिकल कैंप लगाया
Jun 24, 2022