पटियाला : पटियाला में जमीन के सौदे में एक महिला के साथ दो सगे भाइयों की ओर से 3.8 करोड़ रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। थाना अर्बन एस्टेट पुलिस ने महिला की शिकायत पर जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है, लेकिन अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
कमलजीत कौर निवासी मेन रोड सूलर की ओर से थाना अर्बन एस्टेट पुलिस को दी शिकायत के मुताबिक सुखविंदर सिंह व उसके भाई बलविंदर सिंह निवासी गांव चौरां जिला पटियाला के पिता हरचंद सिंह व उनके भाई गुरनाम सिंह ने महिला के साथ जमीन का सौदा सात करोड़ 92 लाख रुपये में तय किया था। इसके बाद कमलजीत कौर ने पांच करोड़ रुपये आरोपियों को दे दिए और जवाब में उन्होंने एक एकड़ जमीन की पावर आफ अटाॅर्नी भी महिला को दी थी। इस जमीन की कीमत केवल 1.98 करोड़ थी। बाद में जब आरोपियों के पिता हरचंद सिंह की मौत हो गई, तो उन्होंने कमलजीत कौर को बाकी जमीन का कब्जा नहीं दिया। मांगने पर पैसे भी वापस नहीं किए। इस तरह से आरोपी भाइयों ने महिला के साथ 3.8 करोड़ रुपये की ठगी की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच के बाद आरोपी भाइयों को नामजद कर लिया है, लेकिन अभी उनकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
महिला के साथ दो सगे भाइयों ने 3.8 करोड़ रुपये की ठगी
Feb 09, 2023