मोगा: पंजाब पुलिस भ्रष्टाचार और नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है। अगर इसमें पुलिस का कोई कर्मचारी या अधिकारी शामिल पाया जाता है तो उस पर भी कड़ी कार्रवाई की जा रही है। बठिंडा में जहां कांस्टेबल अमनप्रीत कौर को पुलिस ने मादक पदार्थ सप्लाई करने के आरोप में गिरफ्तार किया, वहीं मोगा में भी एसएचओ अर्शप्रीत कौर के खिलाफ नशा तस्करों से रिश्वत लेने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है और उसकी तलाश जारी है।
इस बीच, अदालत ने अर्शप्रीत कौर को भगोड़ा घोषित कर दिया है. इसके बाद महिला एसएचओ अर्शप्रीत कौर के खिलाफ कोट ईसे खां थाने में धारा 209 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इससे पहले अर्शप्रीत पर नशा तस्करों से 5 लाख रुपये लेकर उन्हें छोड़ने के आरोप में भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत भी मामला दर्ज किया गया था।
गौरतलब है कि इंस्पेक्टर अर्शप्रीत कौर लुधियाना की रहने वाली हैं और उन्होंने लुधियाना से ही उच्च शिक्षा हासिल की है. पुलिस की ड्यूटी करने के साथ-साथ वह पारिवारिक जिम्मेदारी भी निभा रही हैं, यानी वह शादीशुदा हैं और उनका एक बच्चा भी है. अर्शप्रीत के पिता भी पंजाब पुलिस में तैनात थे और कई अफसरों के साथ काम कर चुके हैं. इसी वजह से अर्शप्रीत का अलग अंदाज देखने को मिलता रहा है।
