लुधियाना। गांव थ्रीके की जगजीत कालोनी में सड़कों पर अतिक्रमण करने का विरोध करने पर महिला सरपंच ने अपने बेटे व उसके साथियों सहित एक व्यक्ति की बुरी तरह पिटाई की। पुलिस ने महिला सरपंच सहित 6 लोगों पर मारपीट व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। महिला सरपंच पर आरोप है कि उसने इलाके में राजनीतिक शह देकर अतिक्रमण करवाए हैं। इलाका का जो भी व्यक्ति उन अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ बोलता है तो महिला सरपंच उससे मारपीट करती है। गांव के निवासी डॉ. जसप्रीत सिंह धवन ने बताया कि उनके दोस्त तरसेम का घर नजदीक ही कॉलोनी में सुआ रोड पर बन रहा है। उनके दोस्त ने उसे ही घर की चाबी दी है कि वह बन रहे मकान दी देखभाल करे। जसप्रीत के मुताबिक वह अपने दोस्त का मकान देखने जा रहा था कि तभी इलाके में शोर-शराबा की आवाज आने लगी। जसप्रीत ने देखा कि कुछ लोग उसकी तरफ आ रहे हैं। जब हमलावर नजदीक आए तो उसे पहचान हुई कि गांव की सरपंच गुरप्रीत कौर ग्रेवाल उसका बेटा जश्न, मजिंदर सिंह , मोहन शर्मा, गुरप्रीत चक्की वाला व कुछ अन्य लोग थे। देखते ही देखते सरपंच गुरप्रीत कौर व उक्त अन्य लोगों पर हमला कर दिया। जसप्रीत सिंह ने कहा कि आरोपियों ने उसे गालियां और धमकियां भी दी। यहीं नहीं आरोपियों ने उसकी पगड़ी उतार दी। जसप्रीत सिंह ने बताया कि महिला सरपंच गुरप्रीत कौर ने उनसे कहा कि वह रेहड़ी-फड़ी वालों का विरोध न करें। जिन लोगों ने कब्जे किए हैं वह सभी उसके वोट बैंक वाले हैं। इस मामले में थाना सदर की पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर आरोपी सरपंच गुरप्रीत कौर सहित 6 लोगों पर मामला दर्ज कर दिया है।
महिला सरपंच सहित 6 लोगों पर मारपीट व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज
Dec 05, 2022