गढ़शंकर, 11 दिसम्बर: सुमन शर्मा पत्नी शिव कुमार निवासी गढ़ी मानसोवाल पुलिस थाना गढ़शंकर के बयानों के आधार पर गढ़शंकर पुलिस द्वारा एक महिला सहित चार लोगों के खिलाफ मारपीट करने के आरोप में मामला दर्ज किया है। सुमन शर्मा ने बयानों में कहा कि वह अपने घर के रास्ते में बैठी थे तो कुलदीप सिंह पुत्र संधू सिंह, संधू सिंह पुत्र शंकर दास, जसवीर सिंह पुत्र जोगिंदर पाल सभी निवासी गढ़ी मानसोवाल थाना गढ़शंकर के हैं। वह उनके घर के बाहर आकर गाली गलोच करने लगे तथा बच्चों को घर के बाहर बुलाकर उनसे मारपीट करने लगे। जब मैं बच्चों को इनसे छुड़ाने लगी तो प्रीति पत्नी जगदीश सिंह तथा उपरोक्त तीनों लोगों ने उस पर डंडों और कुल्हाड़ी से उस पर बार किये। उसके बचाव बचाव के शोर करने पर वे उसे छोड़ कर ललकारते हुए भाग गए। पुलिस ने बयानों के आधार पर कुलदीप सिंह पुत्र संधू सिंह, संधू सिंह पुत्र शंकर दास, जसबीर सिंह पुत्र जोगिंदर पाल, प्रीति पत्नी जगदीप सिंह सभी निवासी गांव गढ़ी मानसोवाल के खिलाफ अपराधिक धारा 323, 325, 34 तहत मामला नंबर 205 दर्ज किया है।