चिंतपूर्णी। हिमाचल के ऊना जिला के चिंतपूर्णी मंदिर न्यास के सौजन्य से भरवाईं जालंधर मुख्य मार्ग पर किन्नू में 10 कनाल भूमि में बनने वाले माता के बाग का नक्शा अब डीसी ऊना राघव शर्मा स्वयं तैयार करवाएंगे। इससे पहले इस भूमि पर बनने वाले माता के बाग का नक्शा बनाने की जिम्मेवारी पीडब्ल्यूडी विभाग भरवाईं को सौंपी गई थी। लेकिन अब विभाग से जिम्मेवारी को वापस लेकर मंदिर न्यास स्वयं इस माता के बाग का नक्शा बनवाएगा। पीडब्ल्यू विभाग द्वारा 2 बार माता के बाग का नक्शा बनाया गया। जो कि डीसी ऊना राघव शर्मा को पसंद नहीं आया, क्योंकि वह इस माता के बाग को आकर्षक और मनमोहक बनाना चाहते थे। पीडब्ल्यूडी विभाग उनकी इच्छा के मुताबिक नक्शे को तैयार नहीं कर सका। जिसके कारण इस जिम्मेवारी को वापस ले लिया गया है। इस 10 कनाल भूमि पर मंदिर न्यास चिंतपूर्णी में 1 करोड़ 38 लाख की लागत से बनने वाले इस माता के बाग का नक्शा तैयार करवाया जाएगा। इस माता के बाग को धार्मिक दृष्टि से विकसित करने के साथ-साथ श्रद्धालुओं को इस बाग में बेहतर सुविधाएं मिले। इसके लिए मंदिर न्यास प्रयासरत है। इस माता के बाग के बनने के बाद आसपास के गांव के लोगों को रोजगार के साधन भी मिलेंगे और श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं भी मिलेंगी।