माता श्री चिन्तपूर्णी मंदिर के सौंदर्यकरण के लिए 56.67 करोड़ रुपये आवंटित

by

एएम नाथ। शिमला : प्रदेश सरकार ने ऊना जिला के माता श्री चिन्तपूर्णी मंदिर के सौंदर्यकरण और श्रद्धालुओं को आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए 56.67 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू के आदेशों की अनुपालना करते हुए यह धनराशि स्वीकृत की गई है ताकि राज्य में धार्मिक पर्यटन को प्रोत्साहन प्रदान करने के साथ-साथ श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा सकें। स्वीकृत धनराशि का उपयोग से लिफ्ट की सुविधा सहित अत्याधुनिक कतार परिसर (क्यू कॉम्प्लेक्स), स्वच्छ पेयजल आपूर्ति और मंदिर परिसर में सीसीटीवी सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए किया जाएगा। इसके अतिरिक्त एक प्लास्टिक श्रेडर और ठोस कचरा पुनर्चक्रण एवं प्रबंधन संयंत्र स्थापित किया जाएगा, जिससे मंदिर परिसर में प्रभावी तरीके से कचरे का निपटान कर, मंदिर परिसर में स्वच्छता बनाई रखी जाएगी।
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए उपयुक्त संकेत चिन्ह् और स्थानीय दुकानदारों के लिए दुकानें निर्मित की जाएंगी। इन नवाचार पहलों का उद्देश्य मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के समग्र अनुभव को और बेहतर बनाना है।
प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में राज्य में धार्मिक पर्यटन को नए आयाम प्रदान करने के लिए अधोसंरचना को उन्नत कर, श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि माता श्री चिन्तपूर्णी मंदिर उत्तर भारत का प्रसिद्ध शक्तिपीठ है और इस शक्तिपीठ में प्रतिवर्ष लाखों श्रद्धालु दर्शनार्थ आते हैं। यह सुविधाएं श्रद्धालुओं की यात्रा को और अधिक सुविधाजनक और आरामदायक बनाने में महत्त्वपूर्ण योगदान देंगी।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

छात्रों ने पानी के नमूने एकत्र किए और बनाएं पोस्टर

होशियारपुर, 20 नवंबर: जल शक्ति केंद्र होशियारपुर द्वारा के. आर. के. डी. ए. वी सीनियर सेकेंडरी स्कूल गढ़दीवाला में विश्व शौचालय दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि समाज सेवी सुनील कुमार एवं...
article-image
हिमाचल प्रदेश

दुधालटी में एक दिवसीय उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का किया आयोजन : पंचायतों से लगभग 60 महिला प्रतिभागियों ने भाग लिया

शिमला 22 जुलाई – दुधालटी पंचायत भवन, ब्लॉक टूटू शिमला में एक दिवसीय उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जिसमें विभिन्न पंचायतों से लगभग 60 महिला प्रतिभागियों ने भाग लिया। यह प्रशिक्षण राष्ट्रीय महिला आयोग...
article-image
हिमाचल प्रदेश

स्ट्रीट वेंडर्स को पीएम स्वनिधि की दी जानकारी : पीएम स्वनिधि में बिना किसी गारंटी के 10 हजार कार्यशील पूंजी ऋण-संजय कुमार

मंडी 23 अगस्त। मंडी के टाउन हाल में मंगलवार को आयोजित कार्यशाला में स्ट्रीट वेंडर्स को प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) योजना की जानकारी प्रदान की गई। कार्यशाला में 75 स्ट्रीट वेंडर्स...
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

होटल में एक व्यक्ति की लाश : मृतक की पहचान 43 वर्षीय रणजीत सिंह पुत्र सरवन राम निवासी बलवाल बंगा नवांशहर

चिंतपूर्णी : बस स्टैंड के पास होटल में एक व्यक्ति की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। प्रथम दृष्टया अधिक शराब पीने के चलते मौत होने का मामला सामने आया है। सूचना पर मौके...
Translate »
error: Content is protected !!