गढ़शंकर, 21 मार्च : पंजाब सरकार शिक्षा विभाग के निर्देशों अनुसार तथा जिला शिक्षा अधिकारी (सेकेंडरी) होशियारपुर श्रीमती ललिता अरोड़ा की अगवाई में स्कूल इंचार्ज लैक्चर्र अजय कुमार के नेतृत्व में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बोड़ा में स्कूल मुखियों का मिशन समर्थ 3.0 तहत एक दिवसीय सेमिनार आयोजित किया गया। इस सेमिनार में इंग्लिश के बीआरसी भाग सिंह, पंजाबी के बीआरसी राजकुमार, विज्ञान के बीआरसी अनुपम शर्मा व अजय कुमार तथा गणित के बीआरसी राम सरूप ने शिरकत करते स्कूल मुखियों को मिशन समर्थ 3.0 के बारे में विस्तृत जानकारी दी और निर्धारित लक्ष्ण को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया इस मौके ब्लॉक नोडल अधिकारी गढ़शंकर-1 श्रीमती सीमा बुद्धिराजा ने संबोधित करते हुए मिशन समर्थ के बारे में बच्चों को प्राप्त करने के लिए लामबंद किया। अंत में स्कूल इंचार्ज लैक्चर्र अजय कुमार द्वारा पहुँचे स्कूल मुखियों का स्वागत और धन्यवाद किया गया। इस अवसर पर ब्लॉक गढ़शंकर-1 तथा ब्लॉक गढ़शंकर-2 समूह स्कूलों के इंचार्ज साहिबान उपस्थित थे।