मुकेश अग्निहोत्री ने जिला स्तरीय समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया : बीत एरिया इरिगेशन स्कीम 2 के लिए 75 करोड़ की डीपीआर तैयार

by

ऊना : 74वां गणतंत्र दिवस समारोह पूरे हर्षोल्लास से मनाया गया। डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने सीनियर सेकेंडरी स्कूल बॉयज के ग्राउंड में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और उन्होंने परेड का निरीक्षण किया। फिर पुलिस, होमगार्ड और एनएनसी की टुकड़ियों से मार्च पास्ट की सलामी ली और देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर जवानों को आज शहीद स्मारक ऊना में पुष्पांजलि समर्पित की। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा हम वीर जवानों को नमन करते जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है। पिछले कल ही हिमाचल के पूर्ण राज्यत्व के 52 साल पूरे हुए हैं। इसलिए हम हिमाचल निर्माता व पहले सीएम डॉ.वाईएस परमार के राज्य बनाने में दिए योगदान को स्मरण करते हैं। उन्हीनों ने कहा कि हमारी सरकार बने 45 दिन हुए हैं। हमने लोगों से किए वादों को पूरा करना शुरू किया है। राज्य भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस नीति पर चलेगा। कर्मचारियों से किए बड़े वादे को अमलीजामा पहनाया गया है। उन्हीनों ने कहा कि हिमाचल में चिट्टा माफिया का जड़ से सफाया किया जाएगा। इसके लिए निर्णायक अभियान चलाया जाएगा। खनन माफिया पर भी शिकंजा कसा जाएगा। इस लूट में शामिल लोगों के खिलाफ मामले दर्ज होंगे। साथ ही मशीनरी जब्त की जाएगी।
उन्हीनों ने कहा कि हमें पूर्व सरकार विरासत में 75 हजार करोड़ रुपए का कर्ज दिया है। जबकि कर्मचारियों की देनदारी 11 हजार करोड़ बकाया है। हम फिर भी हिमाचल के विकास का पहिया रुकने नहीं देंगे और नए संसाधन पैदा करेंगे। मुकेश अग्निहोत्री ने हिमाचल के देव स्थल आराधना के केंद्र रहे हैं। आने वाले समय में हम अपने मंदिरों के विकास के लिए रोडमैप तैयार किया जाएगा। उन्हीनों कहा कि ऊना जिले के प्रमुख धार्मिक स्थल माता श्री चिंतपूर्णी के परिसर को भव्यता प्रदान कर नए मास्टर प्लान के तहत काम किया जाएगा। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हम प्रदेश में नौकरियों की दलाली और पेपर लीक करने वाले माफिया पर ठोस कार्रवाई कर रहे हैं। अब योग्यता एवं पारदर्शी तरीके से चयन किया जाएगा।
उन्हीनों ने कहा कि हमारी प्राथमिकताएं आगामी बजट में साफ हो जाएगी। हम प्रदेश के खेतों को पानी पहुंचाने के लिए प्रयासरत हैं। कहा कि हिमाचल को पानी का 7.9 प्रतिशत हिस्सा हासिल करने के लिए ठोस नीति पर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि हम केंद्र का सहयोग हासिल करके जिला में बीत एरिया इरिगेशन स्कीम 2 के लिए 75 करोड़ की डीपीआर तैयार की गई है।
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हमने एचआरटीसी फ्लीट में इलेक्ट्रिकल बसों को शामिल करने का फैसला किया है। पहले चरण में 150 बसें खरीदी जाएंगी। जिन्हें घाटे वाले रूटों पर चलाया जाएगा। समारोह में स्टूडेंट्स ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से मनमोह लिया। डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रवीण कुमारी, भरत भूषण, मानसी राणा, सिया ठाकुर, आंचल ठाकुर, तान्या जसवाल, रुद्रा जयप्रिया, प्रिया हीरा, तमन्ना शर्मा, हर्षदीप कौर, सागरिका, तनवी, सिमरन, पार्वती शर्मा, सुरेंद्र ठाकुर सहित अन्यों को सम्मानित किया।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

बिलासपुर में एचआईवी एड्स के प्रति जागरूकता के लिए रेड रिबन मैराथन आयोजन : सीएमओ ने दिखाई हरी झंडी

बिलासपुर 3 अगस्त :  जिला मुख्यालय के शहीद स्मारक पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से एचआईवी के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए मैराथन का आयोजन किया गया। जिसमें जिला बिलासपुर के सभी...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , समाचार , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

अब तक दुनिया का सबसे बड़ा 1 क्विंटल 12 किलो का पौष्टिक बर्गर होशियारपुर निवासी शरणदीप सिंह उर्फ ​​बर्गर चाचू  की ओर से बनाया गया 

बहुत कठिन जीवन के पश्चात हासिल किया यह मुकाम  :  शरणदीप सिंह उर्फ ​​बरगर चाचू होशियारपुर । दलजीत अजनोहा : हम अक्सर देखते हैं कि जब कोई भी व्यक्ति किसी भी कार्य के प्रति समर्पित...
article-image
हिमाचल प्रदेश

मुख्यमंत्री ने बिलासपुर में निर्मित ईवीएम और वीवीपैट वेयरहाउस का लोकार्पण किया

बिलासपुर ; मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने 4.92 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित ईवीएम और वीवीपैट वेयरहाउस का शिमला से वर्चुअल माध्यम द्वारा लोकार्पण किया। इसका शिलान्यास वर्ष 2020 में किया गया था...
article-image
हिमाचल प्रदेश

शिमला नगर निगम चुनाव : कांग्रेस ने 7 वार्डों के टिकट तय किए, उन वार्डों की सूची जारी, जहां से टिकट के लिए सिंगल आवेदन

शिमला : शिमला नगर निगम चुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। पहली सूची में 34 में से 7 वार्डों के टिकट तय किए गए हैं। पहली सूची...
Translate »
error: Content is protected !!