मुख्यमंत्री ने आपदा प्रभावितों के सामने भी बहाई अपने पुराने झूठों की नदी : जयराम ठाकुर

by

एक लीडर की बजाय डीलर की तरह बर्ताव कर रहे हैं मुख्यमंत्री

कस्टमाइज्ड पैकेज से उद्योग लाने के बजाय प्रॉपर्टी डीलर मित्रों के जरिए बेच रहे जमीन

झूठ बोलकर विपक्ष पर आरोप लगाकर कब तक अपनी जान बचाएंगे मुख्यमंत्री

एएम नाथ। मंडी :  विधानसभा क्षेत्र सराज के दौरे पर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री ने हर बार की तरह इस बार भी मंडी के पड्डल ग्राउंड में आपदा प्रभावितों के बीच अपने पुराने झूठों की नदी बहाई। एक ही झूठ को बार-बार बोलकर वह अपनी नाकामी छुपाना और सत्य को दरकिनार करना चाहते हैं। लेकिन प्रदेश के लोग सब कुछ जानते हैं। उन्होंने जितनी बातें कहीं वह कितनी सही थी इसका अंदाजा उन्हें जनसभा में बैठे लोगों की प्रतिक्रिया देखकर ही समझ आ गया होगा।

आपदा में अपना सब कुछ गवां चुके लोगों के सामने मुख्यमंत्री द्वारा एक से बढ़कर एक बातें की गई। अपनी हर नाकामी को उन्होंने नकारने की कोशिश की। लेकिन सवाल है कि मुख्यमंत्री झूठ किसके सामने बोल रहे थे? यह वही आपदा प्रभावित लोग हैं जो 3 महीने से ज्यादा समय से सरकार की नाकामी का दंश झेल रहे हैं। यह वही आपदा प्रभावित लोग हैं जिनसे आपने 2023 में भी बड़े-बड़े वादे किए थे। उन्होंने कहा कि इस बार भी मीडिया के माध्यम से बहुत सारे ऐसे लोग सामने आए जिनका सब कुछ बर्बाद हो गया और उन्हें सरकार द्वारा कुछ नहीं दिया गया। इस तरीके की शिकायतों का मुख्यमंत्री संज्ञान ने और जिम्मेदारों की जवाबदेही सुनिश्चित करें।
जयराम ठाकुर ने कहा कि जिन जमीनों पर इंडस्ट्री लगाकर प्रदेश की आय बढ़ाई जा सकती थी और प्रदेश में रोजगार का सृजन किया जा सकता था। वह जमीनें मुख्यमंत्री के प्रॉपर्टी डीलर मित्र बेचने की डील कर रहे हैं। प्रदेश के बाहर और भीतर के लोगों से डीलिंग हो रही हैं। मुख्यमंत्री एक प्रॉपर्टी डीलर की तरह काम कर रहे हैं एक विजनरी लीडर की तरह नहीं। आज तक इंडस्ट्री लगाने से किस प्रदेश का भला नहीं हुआ है? क्या भारत में कोई ऐसा भी उदाहरण है जहां इंडस्ट्रीज को रियायत न दी जाती हो? पूरे देश में उद्योगों को रियायत देने का चलन है।

कस्टमाइज्ड पैकेज का कॉन्सेप्ट ना तो हिमाचल में नया है और नहीं पूरे देश में। उनकी पार्टी की सरकार में भी उद्योगपतियों को हिमाचल में लाने के लिए ऐसी सुविधा दी जाती रही है। प्रदेश के अन्य राज्य भी ऐसा करते हैं। जिससे उनके यहां उद्योग आते हैं और उद्योगों की वजह से प्रदेश के राजस्व संग्रहण और नौकरियों का इकोसिस्टम तैयार होता है। क्या पंजाब में उद्योगपतियों को रियायतें नहीं दी जाती? क्या उत्तराखंड में उत्तर प्रदेश में उद्योगपतियों की रियायतें नहींदी गई?क्या कांग्रेस शासित कर्नाटक और तेलंगाना में उद्योगपतियों को विभिन्न प्रकार की रियायतें नहीं दी जा रही है? हिमाचल प्रदेश सरकार का विजन दूरगामी सोच से बहुत दूर है। मुख्यमंत्री को सिर्फ आज और आज का दिखाई दे रहा है कि प्रदेश में क्या है जिसे बेचा जा सकता है और कैसे बेचा जा सकता है? सरकार का सारा प्रयास सिर्फ उसी दिशा में हैं। सरकार की इसी नाकामी और छोटी सोच का परिणाम है कि प्रदेश से इंडस्ट्रीज पलायन कर रही हैं और सरकार के संरक्षित लोग इंडस्ट्रीज से वसूली कर रहे हैं।
जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री प्रदेश हितों की बात करते हैं? आखिर प्रदेश की हाइड्रो पावर योजनाओं को पब्लिक सेक्टर की संस्थाओं से छीनना कहां से प्रदेश हित हो सकता है? हिमाचल प्रदेश सरकार ने चुनौती पूर्ण पावर प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए गवर्नमेंट टू गवर्नमेंट कांट्रैक्ट के तहत नामी पीएसयूज को दिया था। जिसमें एक भी पैसे का गलत काम संभव ही नहीं है। उन प्रोजेक्ट्स को मुख्यमंत्री ने बड़े पीएसयूज यानी एनएचपीसी और एसजेवीएनएल से वापस ले कर तेलंगाना और कर्नाटक के व्यापारी मित्रों को बुला बुलाकर उन्हें दे रहे हैं? देश की ख्यातिप्राप्त पीएसयू से काम छीन कर कांग्रेस शासित राज्यों के ठेकेदारों को हिमाचल के हितों को सौंपना हिमाचल के हितों की रक्षा करने वाला कदम कैसे हो सकता है? जबकि सत्ता में आने के साथ ही मुख्यमंत्री कार्यालय की पावर प्रोजेक्ट्स में हो रहे घोटालों में संलिप्तता की बातें सामने आने लगी। कुछ चहेते लोगों को लाभ देने के लिए सरकार ने नियमों में ऐसे–ऐसे बदलाव किए कि भ्रष्टाचार साफ-साफ नजर आया। सुक्खू सरकार ने प्रदेश के हितों को माफियाओं और मित्रों की गोद में सौंप दिया है।


——————————–
समर क्रिकेट कप के समापन बोले जयराम ठाकुर खेल नशे से बचाने का महत्वपूर्ण साधन

जयराम ठाकुर ने सराज विधानसभा क्षेत्र के धबेहड़ में आयोजित समर क्रिकेट कप-2025 के समापन समारोह में शामिल हुए। इस दौरान स्थानीय लोगों और क्रिकेट प्रेमियों द्वारा उनका भविष्य स्वागत किया गया। उन्होंने विजेता और उप विजेता को ट्रॉफी से सम्मानित करते हुए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि खेल केवल मनोरंजन का माध्यम नहीं, बल्कि यह अनुशासन, एकता और सकारात्मक जीवनशैली की प्रेरणा देता है। आज के युवा वर्ग को खेल को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाना चाहिए और नशे जैसी बुराइयों से दूर रहकर एक स्वस्थ और सशक्त समाज के निर्माण में योगदान दे सकें। उन्होंने शानदार क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन के लिए सभी आयोजकों, खिलाड़ियों व सहयोगियों को साधुवाद दिया। इस मौके पर उनके साथ स्थानीय भाजपा के पदाधिकारी, कार्यकर्ता वन लोग उपस्थित रहे। इसके बाद सराज विधानसभा क्षेत्र के थाटा में जनता से मुलाकात कर जनसभा को संबोधित किया।
——————————–
बंजार के झनियार गांव अग्निकांड पर नेता प्रतिपक्ष ने जताया दुःख

जयराम ठाकुर ने कुल्लू जिला के तीर्थन घाटी की ग्राम पंचायत नोहांडा के झनियार गांव में हुआ अग्निकांड पर गहरा दुःख जताया। उन्होंने घटना को ह्रदय विदारक और पीड़ादाई बताते हुए प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कर सभी के सकुशल होने की ईश्वर से प्रार्थना की। उन्होंने स्थानीय विधायक सुरेंद्र शौरी से बातकर प्रभावितों की हर संभव मदद के लिए निर्देशित कर प्रशासन से प्रभावितों को हर सम्भव सहायता पहुंचाने का अनुरोध किया।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

विक्रमादित्य सिंह की टिप्पणी से विधानसभा में बजट चर्चा के दौरान गरमाया माहौल, विपक्ष ने किया विरोध

एएम नाथ। शिमला : शिमला, 19 मार्च । हिमाचल प्रदेश विधानसभा में बुधवार को वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट पर चर्चा के दौरान एक तीखी बहस देखने को मिली। चर्चा के दौरान कांग्रस विधायक...
article-image
हिमाचल प्रदेश

शिक्षित महिलाएं भी जनसंख्या नियंत्रण के लिए महत्वपूर्ण अदा कर सकती :राघव शर्मा , हिमकैप्स बढे़ड़ा में मनाया गया विश्व जनसंख्या दिवस

ऊना:11 जुलाई: हिमकैप्स काॅलेज बढे़ड़ा में आज विश्व जनसंख्या दिवस पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रमें में उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस अवसर पर उपायुक्त ने अपने...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

इंस्टाग्राम से फैलातीं थीं अपना जाल : जाल में फंसाने के बाद शिकार से लाखों रुपए की होती थी वसूली

इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पुलिस ने ‘हुस्नपरियों’ के एक ऐसे गिरोह का भंड़ाफोड़ किया है, जो इंस्‍टाग्राम सहित सोशल मीडिया के दूसरे प्‍लेटफार्म से अपना शिकार चुनती थीं. सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म पर दोस्‍ती के...
article-image
हिमाचल प्रदेश

ऋण के स्वीकृत और अस्वीकृत मामलों की करें रिपोर्टिंग : बैंक ऋण जमा अनुपात में करें सुधार- निवेदिता नेगी

मंडी, 28 दिसम्बर :  एडीसी निवेदिता नेगी ने बैंकों और विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आपसी सामंजस्य के साथ वार्षिक लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये मिल कर काम करें। उन्होंने बताया...
Translate »
error: Content is protected !!