मुख्यमंत्री ने बिलासपुर जिला के चार विधानसभा क्षेत्रों में दी 445 करोड़ रुपये की सौगात

by
बिलासपुर : मुख्यमंत्री  सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज जिला बिलासपुर के एक दिवसीय दौरे के दौरान झंडूता, श्री नैना देवी जी, घुमारवीं और सदर बिलासपुर विधानसभा क्षेत्रों में 445 करोड़ रुपये की 37 विकास परियोजनाओं की सौगात दी।
मुख्यमंत्री ने पंजपीरी-कुटैहला-बगछाल सम्पर्क मार्ग पर गोविन्द सागर जलाशय पर 64 करोड़ रुपये से निर्मित 330 मीटर लंबे पुल का लोकार्पण किया। यह पुल भारत के सबसे लंबे केंटीलीवर पुल में शामिल है। इस पुल से श्री नैना देवी जी और झंडूता विधानसभा क्षेत्रों के लोगों को आवागमन की सुविधा उपलब्ध होगी और घुमारवीं क्षेत्र के लोगों सहित झंडूता विधानसभा क्षेत्र के लोगों को बिलासपुर और कीरतपुर तक सुगमता से पहुंचने की सुविधा उपलब्ध होगी।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने 3.79 करोड़ रुपये के कलोल पॉलटेक्निक कॉलेज के भवन, उप-तहसील कलोल के 1.21 करोड़ रुपये से निर्मित भवन को जनता को समर्पित किया। उन्होंने ऋषिकेश में 1.41 करोड़ रुपये से निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बरठी में 1.18 करोड़ रुपये से निर्मित कृषि विज्ञान केंद्र के भवन और जल शक्ति के अनुभाग गैहड़वीं के अन्तर्गत कारवीं नाले की 18.33 करोड़ रुपये विभिन्न जल आपूर्ति योजनाओं के संवर्द्धन कार्यों का लोकार्पण किया।
मुख्यमंत्री ने घुमारवीं में 5.71 करोड़ रुपये से निर्मित डिप्टी डिस्ट्रिक अटॉर्नी, एसिस्टेंट जनरल अटॉर्नी, पब्लिक प्रासिक्यूटर के कार्यालय, घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में गतोल से नेरी नरोल सड़क पर 1.64 करोड़ रुपये से निर्मित पुल, 9.84 करोड़ रुपये से लदरौर-जाहू सड़क वाया हटवाड़ के स्तरोन्नत कार्य, 3.59 करोड़ रुपये से मोहरा-सुनाली-सुक्कर खड्ड पर निर्मित सड़क, 5.70 करोड़ रुपये से घुमारवीं से टिक्कर-सिलह वाया मरहोल-सोई-रोपड़ी सड़क और 2.52 करोड़ रुपये से निर्मित मेहरण-नैन-जलौण-पंगवारा-तलाई-कोलीबस्ती-टकरेहड़ा-सलून मंडल खिल सड़क का लोकार्पण भी किया।
मुख्यमंत्री ने 5.87 करोड़ रुपये से निर्मित होने वाली बुहड़ से मलहोट सड़क, 5.42 करोड़ रुपये से निर्मित होने वाली ढोलग-चकनाड़ से गाह सड़क, 25.70 करोड़ रुपये से बरोहा से कोहिना सड़क, 14.34 करोड़ रुपये से जड्डू-बड़गांव-गलू सड़क, 6.29 करोड़ रुपये मरोतन से धानी सड़क और 6.69 करोड़ रुपये भल्लू से बलघाड़ सड़क की आधारशिला रखी।
उन्होंने 57.88 करोड़ रुपये से बगछाल से तलाई वाया कलोल सड़क के स्तरोन्नयन कार्यों, तहसील झंडूता में 1.44 करोड़ रुपये से उठाऊ सिंचाई योजना बलरा-सुनहाणी के सुधार कार्यों और तहसील झंडूता में 1.98 करोड़ रुपये से उठाऊ सिंचाई योजना टिहरी-बकैण-रीरहोड़ के सुधार कार्यों की आधारशिला रखी।
                     मुख्यमंत्री ने श्री नैना देवी जी विधानसभा में 3.82 करोड़ रुपये से स्वारघाट-श्री नैनादेवी-भाखड़ा-खरकड़ी सड़क, 30.06 करोड़ रुपये से गलवा से ग्वालथाई सड़क के स्तरोन्नयन कार्य, 13.92 करोड़ रुपये से बैहल से स्वाहन वाया लखाला सड़क, 6.96 करोड़ रुपये से बनेर-जगतखाना सड़क और 7.07 करोड़ रुपये से टोबा ग्वालथाई से धरोट सड़क के स्तरोन्नयन कार्य का शिलान्यास किया।
मुख्यमंत्री ने घुमारवी विधानसभा क्षेत्र में 6.98 करोड़ रुपये से निर्मित होने वाली तरघेल से लदरौर सड़क, 7.52 करोड़ रुपये से गाहर से खेत सड़क, 4.77 करोड़ रुपये से सुम्बरी से भजराल निचली सड़क और 9.21 करोड़ रुपये से राहिया-अमरपुर-हड़सर-घुमारवीं सुनहाणी से तुंगड़ी सड़क, हटवाड़ में 5 करोड़ रुपये से निर्मित होने वाले राजीव गांधी राजकीय मॉडल डे-बोर्डिंग स्कूल, 9.91 करोड़ रुपये से ढिंगू से सुकड़ी सम्पर्क मार्ग, घुमारवीं में दो करोड़ रुपये से निर्मित होने वाले कौशल विकास केंद्र, बम में 3.92 करोड़ रुपये से 33 के.वी.ए. के सब-स्टेशन और घुमारवीं में 64.84 करोड़ रुपये से 132 के.वी.ए. के सब-स्टेशन की आधारशिला रखी।
मुख्यमंत्री ने 5.61 करोड़ रुपये से निर्मित होने वाली ढली से बंदला मियां सड़क, 9.46 करोड़ रुपये धार टटोह-दरोबड़-सरयांघाटी सड़क, 8.34 करोड़ रुपये से पंचायत घर हरनोड़ा से बोहट कसोल सड़क और 7.27 करोड़ रुपये से कुठेड़ा से बाड़ी ब्राहम्णा सड़क का शिलान्यास किया।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

हर्ष की लगी लॉटरी पहुंचे संसद, मनु सिंघवी के हाथ लगी निराशा – हार से सुक्खू भी सकते में

एएम नाथ। शिमला राज्यसभा के लिए भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच हुआ मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। विधानसभा में कांग्रेस 40 विधायकों के साथ जहां पूर्ण बहुमत में है। बावजूद इसके भारतीय जनता...
article-image
हिमाचल प्रदेश

धनीराम शांडिल ने आनिरुद्ध सिंह के साथ न्यू शिमला में किया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण

शिमला, 19 नवंबर – स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ (कर्नल) धनी राम शांडिल ने आज न्यू शिमला सेक्टर-4 में नव निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर ग्रामीण विकास...
article-image
हिमाचल प्रदेश

हरोली बल्क ड्रग पार्क के लिए 1,923 करोड़ की डीपीआर तैयारः प्रो. राम कुमार

ऊना, 8 अक्तूबरः हिमाचल प्रदेश औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार ने आज हरोली हरोली में बनने जा रहे बल्क ड्रग पार्क के लिए उद्योग विभाग ने 1,923 करोड़ की डीपीआर तैयार...
article-image
हिमाचल प्रदेश

DC का ग्राम पंचायतों के विकास में जन भागीदारी सुनिश्चित करने पर जोर

रोहित भदसाली। ऊना, 5 नवम्बर. उपायुक्त जतिन लाल ने ग्रामीण विकास को नई दिशा देने और पंचायतों का समग्र एवं समावेशी विकास सुनिश्चित करने के लिए जन भागीदारी पर विशेष ध्यान केंद्रित करने का...
Translate »
error: Content is protected !!