मुख्य चुनाव अधिकारी पंजाब ने होशियारपुर में ईवीएम वेयरहाउस की त्रैमासिक की पड़ताल : राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी रहे उपस्थित

by

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत आज जिला स्तर पर बनाए गए ईवीएम वेयरहाउस की जून 2025 की त्रैमासिक पड़ताल मुख्य चुनाव अधिकारी पंजाब, सिबिन सी. की ओर से की गई। यह जांच अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी अमरबीर कौर भुल्लर की उपस्थिति में संपन्न हुई, जिसमें विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी शामिल रहे। इस दौरान अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (ग्रामीण विकास) निकास कुमार व सहायक कमिश्नर ओएशी मंडल भी मौजूद थे।

पड़ताल प्रक्रिया के तहत वेयरहाउस को खोलकर ईवीएम व वीवीपैट मशीनों की स्थिति, सुरक्षा प्रबंध, सीलिंग व्यवस्था तथा सीसीटीवी निगरानी व्यवस्था का बारीकी से अवलोकन किया गया। सभी संबंधित रिकॉर्ड, लॉगबुक एवं एंट्री रजिस्टरों की भी जांच की गई ताकि पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सके।

मुख्य चुनाव अधिकारी सिबिन सी. ने कहा कि ईवीएम वेयरहाउस की तिमाही पड़ताल एक नियमित एवं आवश्यक प्रक्रिया है, जो प्रत्येक जिले में समय-समय पर की जाती है। इसका उद्देश्य निर्वाचन प्रक्रिया की निष्पक्षता, सुरक्षा और पारदर्शिता बनाए रखना है। उन्होंने संतोष व्यक्त किया कि होशियारपुर जिले में वेयरहाउस की व्यवस्था उच्चतम मानकों के अनुरूप पाई गई है।

राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने इस अवसर पर कहा कि चुनाव आयोग की यह पहल लोकतांत्रिक प्रक्रिया में आम जनता के विश्वास को मजबूत करती है और मशीनों की निष्पक्षता को लेकर फैलाई जाने वाली भ्रांतियों को दूर करने में सहायक है।

इस अवसर पर भाजपा से भूषण कुमार शर्मा, इंडियन नेशनल कांग्रेस से रजनीश टंडन, आम आदमी पार्टी से जसपाल सिंह व जय राम, बहुजन समाज पार्टी से मदन सिंह बैंस के अलावा नोडल अधिकारी ईवीएमज बलविंदर सिंह, सहायक नोडल अधिकारी जसपाल सिंह व रुपिंदर पाल सिंह, एक्सीयन लोक निर्माण विभाग गुरमीत सिंह, एसडीओ तिलक राज, तहसीलदार चुनाव हरमिंदर सिंह, चुनाव कानूनगो दीपक कुमार, लखवीर सिंह, राजन मोंगा भी मौजूद थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

गन प्वाइंट पर चेन छीनने का मामला : घर से स्कूटी बाहर निकाल रही महिला से छीनी चेन, मामला दर्ज

तरनतारन। शहर के दीव एवेन्यू सुबह के समय बेटी को स्कूल छोड़ने जाने के लिए घर से एक्टिवा बाहर निकाल रही एक महिला से गन प्वाइंट पर चेन छीनने का मामला सामने आया है।...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

ईडी का ही अधिकारी 20 लाख की उगाही करने के आरोप में चढ़ा विजिलेंस व करप्शन ब्यूरो के हाथ : अधिकारियों ने उनकी कार से 20 लाख रुपये नकद किए जब्त

डिंडीगुल: देश में भ्रष्टाचार के खिलाफ मोर्चा खोलने वाली ईडी का अधिकारी ही 20 लाख रुपये की उगाही करने के आरोप में तमिलनाडु सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक निदेशालय के अधिकारियों ने गिरफ्तार किया। डीवीएसी...
article-image
पंजाब

जनरल वर्ग को फिर झटका : 600 यूनिट मुफ्त बिजली स्कीम में सरकार ने कुछ शर्तें हटाईं

चंडीगढ़ : पंजाब में एक जुलाई से हर बिल में 600 यूनिट मुफ्त बिजली स्कीम में सरकार ने कुछ शर्तें हटा दी हैं। जिसके बाद जनरल कैटेगरी के सिर्फ गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल)...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

अटारी बार्डर बंद होने पर पंजाब के व्यापारियों की प्रतिक्रिया… व्यापार पर असर पड़ेगा, फिर भी हम प्रधानमंत्री मोदी के निर्णय के साथ

अमृतसर : केन्द्र सरकार द्वारा भारत-पाकिस्तान अटारी बार्डर पर वाणिज्यिक आवागमन अनिश्चित काल के लिए रोकने के फैसले के बाद, पंजाब भर के ट्रेड संगठनों में हलचल है। राज्य के सबसे सक्रिय व्यावसायिक कॉरिडोरों...
Translate »
error: Content is protected !!