मुख्य चुनाव अधिकारी पंजाब ने होशियारपुर में ईवीएम वेयरहाउस की त्रैमासिक की पड़ताल : राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी रहे उपस्थित

by

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत आज जिला स्तर पर बनाए गए ईवीएम वेयरहाउस की जून 2025 की त्रैमासिक पड़ताल मुख्य चुनाव अधिकारी पंजाब, सिबिन सी. की ओर से की गई। यह जांच अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी अमरबीर कौर भुल्लर की उपस्थिति में संपन्न हुई, जिसमें विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी शामिल रहे। इस दौरान अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (ग्रामीण विकास) निकास कुमार व सहायक कमिश्नर ओएशी मंडल भी मौजूद थे।

पड़ताल प्रक्रिया के तहत वेयरहाउस को खोलकर ईवीएम व वीवीपैट मशीनों की स्थिति, सुरक्षा प्रबंध, सीलिंग व्यवस्था तथा सीसीटीवी निगरानी व्यवस्था का बारीकी से अवलोकन किया गया। सभी संबंधित रिकॉर्ड, लॉगबुक एवं एंट्री रजिस्टरों की भी जांच की गई ताकि पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सके।

मुख्य चुनाव अधिकारी सिबिन सी. ने कहा कि ईवीएम वेयरहाउस की तिमाही पड़ताल एक नियमित एवं आवश्यक प्रक्रिया है, जो प्रत्येक जिले में समय-समय पर की जाती है। इसका उद्देश्य निर्वाचन प्रक्रिया की निष्पक्षता, सुरक्षा और पारदर्शिता बनाए रखना है। उन्होंने संतोष व्यक्त किया कि होशियारपुर जिले में वेयरहाउस की व्यवस्था उच्चतम मानकों के अनुरूप पाई गई है।

राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने इस अवसर पर कहा कि चुनाव आयोग की यह पहल लोकतांत्रिक प्रक्रिया में आम जनता के विश्वास को मजबूत करती है और मशीनों की निष्पक्षता को लेकर फैलाई जाने वाली भ्रांतियों को दूर करने में सहायक है।

इस अवसर पर भाजपा से भूषण कुमार शर्मा, इंडियन नेशनल कांग्रेस से रजनीश टंडन, आम आदमी पार्टी से जसपाल सिंह व जय राम, बहुजन समाज पार्टी से मदन सिंह बैंस के अलावा नोडल अधिकारी ईवीएमज बलविंदर सिंह, सहायक नोडल अधिकारी जसपाल सिंह व रुपिंदर पाल सिंह, एक्सीयन लोक निर्माण विभाग गुरमीत सिंह, एसडीओ तिलक राज, तहसीलदार चुनाव हरमिंदर सिंह, चुनाव कानूनगो दीपक कुमार, लखवीर सिंह, राजन मोंगा भी मौजूद थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

खालसा कॉलेज डुमेली में ‘प्लास्टिक नहीं: पर्यावरण संरक्षण के लिए एक बड़ा कदम’ विषय पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता की आयोजित

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अधीन चल रही शिक्षण संस्था संत बाबा दलीप सिंह मेमोरियल खालसा कॉलेज डुमेली के रेड रिबन क्लब और राष्ट्रीय सेवा योजना विभाग ने अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण दिवस...
article-image
पंजाब

Dr. Gaurav Parashar, Head of

Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha/Sept.23:  Dr. Gaurav Parashar, Head of the Mechanical Engineering Department at Rayat Bahra Institute of Engineering and Nanotechnology, Hoshiarpur, has been ranked among the top 2% scientists worldwide. This recognition comes from a...
article-image
पंजाब

सोमनाथ बंगड़ हलका गढ़शंकर के संगठन इंचार्ज नियुक्त…कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर

गढ़शंकर : गढ़शंकर से वरिष्ठ आप नेता  सोमनाथ बंगड़ को आज पार्टी हाईकमान द्वारा गढ़शंकर हलका का संगठन प्रभारी नियुक्त किया गया है, जिससे आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर...
article-image
पंजाब

16.42 लाख का पैकेज : पंजाब यूनिवर्सिटी के 87 छात्रों को मिला

चंडीगढ़ । पंजाब यूनिवर्सिटी के यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ एप्लाइड मैनेजमेंट साइंसेज (यूआईएएमएस) के 87 एमबीए छात्रों को कैंपस प्लेसमेंट के दौरान नौकरी मिली है। इनमें से 9 छात्रों को 16.42 लाख रुपये का सालाना...
Translate »
error: Content is protected !!