मुख्य न्यायाधीश ने देहरा में न्यायिक परिसर की रखी आधारशिला : हाईकोर्ट-जिला न्यायालयों के रिकॉर्ड का शीघ्र होगा डिजिटलीकरण

by
राकेश शर्मा : देहरा/ तलवाड़ा :   हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति एमएस रामाचंद्रा राव ने शनिवार को देहरा में ज्यूडिशियल कोर्ट कांफ्लेक्स की आधारशिला रखी। इस अवसर पर बचत भवन देहरा में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति एमएस रामाचंद्रा राव ने कहा कि प्रदेश उच्च न्यायालय लोगों को उनके घर-द्वार के समीप तीव्र एवं किफायती न्याय सुनिश्चित बनाने के लिए समर्पित प्रयास कर रहा है। जनता के लिए न्याय व्यवस्था को अधिक सुगम और सुलभ बनाने के लिए प्रभावी कदम उठाए गए हैं।
    उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय तथा जिला न्यायालयों में उचित भवन बुनियादी ढांचा विकसित करने के साथ साथ सभी हितधारकों को सेवाओं के वितरण में सुधार के लिए बड़े पैमाने पर आईटी का उपयोग सुनिश्चित किया जा रहा है। राज्य की जिला न्यायपालिका के लिए ई-भुगतान की सुविधा लाइव कर दी गई है, जिससे अदालती शुल्क, जुर्माना, दंड और न्यायिक जमा का ऑनलाइन भुगतान संभव हो गया है, जिसमें से अदालती शुल्क को स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के साथ एकीकृत किया गया है और अन्य भुगतान सीधे हिमकोश के साथ एकीकृत किए गए हैं। . उच्च न्यायालय में अदालती शुल्क के भुगतान के लिए ई-भुगतान व्यवस्था भी शुरू किया गया है। जिला बिलासपुर, किन्नौर, हमीरपुर, शिमला, सोलन और सिरमौर के लिए वर्चुअल कोर्ट सफलतापूर्वक लागू किए गए हैं।
  उन्होंने कहा कि  यातायात, पर्यटक और रेलवे विभाग के साथ-साथ मोबाइल ट्रैफिक मजिस्ट्रेट और कोर्ट स्टाफ को प्रशिक्षण दिया गया है। 31 जनवरी 2024 तक, 7247 ट्रैफिक चालानों का निपटारा किया गया है और वर्चुअल कोर्ट एप्लिकेशन के माध्यम से 1 करोड़ दस लाख 89 हजार 853 रुपये का जुर्माना वसूला गया है।
   उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट तथा जिला न्यायालयों के रिकॉर्ड का शीघ्र डिजिटलीकरण शुरू किया जाएगा। उच्च न्यायालय और जिला अदालतों में सेवा केंद्र स्थापित किए गए हैं मामलों की ई-फाइलिंग और अन्य ई-कोर्ट सेवाओं के लिए अधिवक्ताओं और वादियों की सहायता की जा रही है। ई कोर्ट परियोजना के चरण-दो के तहत उप-मंडल स्तर पर इसी तरह की सुविधाएं प्रस्तावित हैं। पुलिस स्टेशन, अदालतों और जेलों को जोड़ने वाली जिला न्यायपालिका में इंटरऑपरेबल आपराधिक न्याय प्रणाली लागू की गई है। इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड का तेज और सुरक्षित प्रसारण चालू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि कागज की खपत को कम करने और जवाबदेही और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए उच्च न्यायालय रजिस्ट्री की विभिन्न शाखाओं में ई ऑफिस लागू किया गया है।
 इस अवसर पर प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति विवेक सिंह ठाकुर ने न्यायिक अधिकारियों और वकीलों से लोगों को तीव्र गति से न्याय प्रदान करने के लिए मिलकर काम का आग्रह किया। इससे पहले जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजीव बाली ने मुख्यातिथि सहित सभी अतिथियों का स्वागत किया तथा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एसके जंबाल ने भवन की आधारशिला रखने के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर रजिस्ट्रार जनरल हाईकोर्ट जेके शर्मा, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश सपना पांडेय, सीनियर सिविल जज अंशु चैधरी, सिविल जज गौरव चैधरी, एडीएम डा हरीश गज्जू, एसडीएम शिल्पी बेक्टा सहित विभिन्न अधिकारी तथा अधिवक्ता उपस्थित थे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

प्रदीप रंगीला के खिलाफ राजनितिक द्वेष के चलते मामला दर्ज प्रशासन और पुलिस रद्द करे –  पूर्व सरपंच जगदेव सिंह गढ़ीमानसोवल

गढ़शंकर  : पंजाब में आम आदमी पार्टी की जनता विरोधी नीतियों से लोग परेशान है। जिसके चलते निराश होकर अब सरकार झूठे मामले दर्ज करवाने लगी  है। जिसकी ताजा उदाहरण गांव सीहवां के पूर्व...
article-image
हिमाचल प्रदेश

टीजीटी भर्ती हेतु रोजगार कार्यालयों में 8 नवम्बर से पूर्व करें पंजीकरण

धर्मशाला, 4 नवम्बर। क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी आकाश राणा ने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा टेट पास टीजीटी आर्ट्स, मेडिकल, नॉन मेडिकल तथा जेबीटी की बैचवाइज आधार पर रिक्तियां अधिसूचित की गई हैं। उन्होंने पात्र...
article-image
पंजाब

Collection of property tax, water

Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha/August 9: Commissioner Municipal Corporation Dr. Amandeep Kaur informed that collection of property tax, water supply and sewerage bills has started in Municipal Corporation office. Counters have been set up in Municipal Corporation...
article-image
हिमाचल प्रदेश

मुख्यमंत्री ने ऊना जिला में 288 करोड़ रुपये लागत की परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास किए : पेखूबेला में 220 करोड़ रुपये की लागत से सौर ऊर्जा संयंत्र का शिलान्यास किया, सौर ऊर्जा संयंत्र से 27.71 करोड़ रुपये की वार्षिक होगी आय

ऊना : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज जिला ऊना को 287.68 करोड़ रुपए की 18 विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं की सौगात दी। मुख्यमंत्री ने ऊना विधानसभा क्षेत्र के पेखुबेला में हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन...
Translate »
error: Content is protected !!