शिमला : देश भर में आम चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही चुनाव आयोग ने यह जानकारी दे दी है कि हिमाचल प्रदेश में एक जून को वोटिंग होगी। वहीं, दो सीटों पर उपचुनाव भी है, जिसके लिए मतदान भी इसी दिन होगा । अब हिमाचल प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह की प्रतिक्रिया सामने आई है। प्रतिभा सिंह ने कहा, ‘कांग्रेस ने अपना अभियान पहले ही शुरू कर दिया था। हम हर निर्वाचन क्षेत्र में गए, लोगों से बात की और उनकी राय भी सुनी । मुझे पूरा विश्वास है कि कांग्रेस जीतेगी।