शिमला । हिमाचल में हर साल विधानसभा की 35 सिटिंग यानी बैठकें होती रही है, लेकिन जयराम सरकार ने पांच साल में एक बार भी 35 बैठकें नहीं की। सर्वदलीय बैठक के बाद मुकेश अग्निहोत्री ने आरोप लगाया कि BJP सरकार के खिलाफ मुद्दों की भरमार है। इन मुद्दों पर चर्चा से भागने के लिए सत्र को हर बार छोटा किया गया। बजट सत्र, मानसून सत्र और शीतकालीन सत्र को भाजपा सरकार ने औपचारिकता बना
दिया है।
मुद्दों पर चर्चा से भागने के लिए सत्र को हर बार छोटा किया गया : मुकेश अग्निहोत्री
Aug 10, 2022