मेले, त्यौहार और उत्सव हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग : कृषि मंत्री चंद्र कुमार ने जिला स्तरीय आषाढ़ नाग मेला में की शिरकत, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का उठाया लुत्फ

by

चंबा, 25 जून : कृषि एवं पशु पालन मंत्री चंद्र कुमार ने कहा कि हिमाचल प्रदेश देवी-देवताओं की धरती है। यहां पर आयोजित होने वाले मेले, त्यौहार और उत्सव हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग हैं। मेले हमारे जीवन में हर्ष, आनंद, उमंग, उल्लास, प्रेम, शांति, संतुष्टि तथा खुशियों का संचार करते हैं। इन मेलों से सामाजिक सहयोग, समरसता, सौहार्द तथा भाईचारा बढ़ता है। मेले सांस्कृतिक रूप से सभी को समृद्धि प्रदान करते हैं।
कृषि मंत्री चंद्र कुमार आज डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के बनीखेत में चार दिवसीय आषाढ़ नाग मेला की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए बोल रहे थे।
इस अवसर पर पूर्व शिक्षा मंत्री आशा कुमारी विशेष रूप से उपस्थित रही ।
कृषि मंत्री ने कहा कि मेले, त्यौहार व उत्सव हमारे समाज की पहचान है और इनके आयोजन से क्षेत्र के लोगों को एक दूसरे के साथ मिलने का मौका मिलता है। उन्होंने कहा कि संस्कृति और सभ्यता को संजोए रखने के लिए मेलों की अहम भूमिका है।
मेले व त्योहार हमारी पुरातन व समृद्ध सांस्कृतिक परंपराओं और रीति-रिवाजों के परिचायक हैं। विविधता में एकता के प्रतीक मेले व उत्सवों के आयोजन से हमारी संस्कृति को सहेजने में बल मिलता है। मेले के आयोजन से आपसी भाईचारा सद्भाव कायम रहता है और मेले ग्रामीण समाज को जीवंत बनाते हैं। उन्होंने कहा कि मेले के आयोजन से ग्रामीण प्रतिभाओं को भी अपनी कला व प्रतिभा को प्रदर्शित करने के लिए मंच भी प्रदान होता है।
उन्होंने मेले के सफल आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई दी।
इससे पहले, उन्होंने भूरू नाग मंदिर में पूजा अर्चना की और प्रदेशवासियों के सुखद भविष्य की कामना की।
मेला कमेटी के अध्यक्ष अनिल भारद्वाज ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा शॉल, टोपी तथा चंबा रुमाल भेंट कर सम्मानित किया। मेले में स्थानीय कलाकारों के साथ-साथ अन्य जिलों के कलाकारों ने भाग लेकर अपनी-अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
इस अवसर अध्यक्ष ज़िला कांग्रेस कमेटी कमल ठाकुर, अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अमित शर्मा, तहसीलदार रमेश चौहान, जिला भाषा अधिकारी तुकेश शर्मा, मेला कमेटी के सभी पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में लोग
मौजूद थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

मम्मी, पापा, मेरे नंबर कम आए – आपकी गलती नहीं.. मैं मोबाइल ज्यादा देखता था : सुसाइड नोट लिख कर 17 साल के स्टूडेंट ने 15वीं मंजिल से लगा दी छलांग , मौत

गुरुग्राम    :गुरुग्राम में 17 साल के स्टूडेंट ने बिल्डिंग की 15वीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। जांच मे सामने आया है कि मंगलवार को स्टूडेंट का CBSE बोर्ड का 12वीं का...
article-image
हिमाचल प्रदेश

हस्तशिल्प और हथकरघा उत्पादों को बढ़ावा देने की आवश्यकताः उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान

एएम नाथ। शिमला :  हिमाचल प्रदेश राज्य हस्तशिल्प और हथकरघा निगम लिमिटेड के निदेशक मंडल की 194वीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने अधिकारियों को राज्य के हस्तशिल्प और हथकरघा...
article-image
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

पांगी में ताजा बर्फबारी (हिमपात) – शेष दुनिया से टूटा संपर्क : प्रशासन ने अलर्ट जारी कर लोगों से की भूस्खलन ग्रस्त क्षेत्रों की ओर न जाने की अपील 

एएम नाथ। चंबा (पांगी) :   जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी में मंगलवार देर रात से हुई लगातार बर्फबारी के बाद घाटी मुख्यालय किलाड़ में 6 इंच के करीब ताजा हिमपात हुआ है। इसके...
article-image
हिमाचल प्रदेश

भरमौर में जनजातीय गौरव दिवस समापन समारोह आयोजित – महान स्वतंत्रता सेनानी विरसा मुंडा ने बढ़ाया जनजातीय लोगों का आत्मसम्मान व स्वाभिमान – जगत सिंह नेगी

जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने दीप प्रज्वलित कर किया समापन समारोह का आगाज एएम नाथ। चम्बा :  उपमंडल मुख्यालय भरमौर में महान स्वतंत्रता सेनानी व आदिवासी नेता बिरसा मुंडा की जयंती के...
Translate »
error: Content is protected !!