मैंने 714 करोड़ रुपए इनकम टैक्स दिया : आपमें हिम्मत , सिंघवी का बीजेपी पर तंज

by
राज्यसभा में कांग्रेस के बेंच पर नोटों की गड्डियां मिली. 500 के नोटों की गड्डियां मिलने के बाद राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ. राज्यसभा में सीट नंबर 222 के नीचे 500 रुपये की नोटों की गड्डियां कैसे आईं ये अपने आप में हैरान करने वाला है।
उच्च सदन में जिस सीट नंबर पर नोटों की गड्डियां पाई गई हैं वो कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी की हैं. हालांकि, उन्होंने इस मामले में किसी भी तरह की जानकारी होने से मना किया है. पैसों को लेकर ये कोई पहला विवाद नहीं है. इससे पहले अभिषेक मनु सिंघवी पर करोड़ों रुपए टैक्स चुकाने को लेकर काफी चर्चा रही. भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस नेता और वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी की तस्वीर लगाकर उनके 714 करोड़ रुपए टैक्स देने पर सवाल खड़े किए थे. इसके लिए बीजेपी की तरफ से अभिषेक मनु पर एक ग्राफिक्स सोशल मीडिया एक्स पर शेयर किया गया था और विस्तार में KBC बनने के बारे में जानकारी दी गई, जिसपर उन्होंने सरकार पर पलटवार किया है.
हमारे फाइनेंशियल एडवाइजर बनेंगे :  बीजेपी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अभिषेक मनु के बने ग्राफिक्स में KBC यानी कैसे बने करोड़पति की बात लिखी. उस ग्राफिक्स में 2006 से 2024 तक की इनकम के बारे में तुलना करते हुए बताया गया. पोस्ट में 2006 में 77.64 करोड़ और 2024 में बढ़कर ये 1921 करोड़ रुपए बनने की बात कही. साथ ही आखिरी बीजेपी ने कटाक्ष करते हुए ग्राफिक्स में लिखा हुआ था कि क्या आप हमारे फाइनेंशियल एडवाइजर बनेंगे? कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने बीजेपी के सवाल पर तंज कसते हुए कहा था कि मैंने 714 करोड़ रुपए इनकम टैक्स दिया. क्या आपके पास इतने बड़े भुगतान करने की हिम्मत है?
उन्होंने बीजेपी को 10 सालों में व्यक्तिगत तौर पर इतनी राशि को टैक्स के रूप में चुकाने की चेतावनी दी थी. उन्होंने कहा था कि अगर आप ऐसा करते हैं तो मुझे आपके वित्तीय सलाहकार बनने पर खुशी होगी. कांग्रेस पार्टी से अभिषेक मनु तेलंगाना से सांसद हैं।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

पंजाब के पूर्व विधायक एच एस फूलका अकाली दल में होंगे शामिल

पंजाब से आम आदमी पार्टी (आप) के पूर्व विधायक एवं मानवाधिकार अधिवक्ता हरविंदर सिंह फूलका ने घोषणा की कि वह शिरोमणि अकाली दल में शामिल होंगे। फूलका की यह घोषणा अकाल तख्त द्वारा SAD...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

शादी में न परोसे शराब और न बजाये डीजे मिलेंगे 21,000 : पंचायत ने कर दिया अहम एलान

बठिंडा : गांव  बल्लो की ग्राम पंचायत ने अच्छा उपराला शुरू किया है। पंचायत ने कहा है कि जो शादी समारोह में शराब नहीं परोसेगा और डीजे नहीं बजाएगा उसे 21,000 रुपए नकद प्रोत्साहन...
article-image
हिमाचल प्रदेश

न्यायिक परिसर चंबा में आगामी 11 मई को लोक अदालत का आयोजन

एएम नाथ। चंबा :  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंबा द्वारा आगामी 11 मई को न्यायिक परिसर चंबा में लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इस लोक अदालत में आपराधिक मामलों को छोड़कर अन्य न्यायिक...
article-image
हिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश को जम्मू-कश्मीर और पूर्वोत्तर राज्यों की तर्ज पर मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री से विशेष औद्योगिक पैकेज की मांग

पूंजीगत सब्सिडी की लंबित राशि जारी करने और परिवहन सब्सिडी योजना को फिर से शुरू करने का आग्रह किया एएम नाथ। शिमला : मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने वीरवार देर सांय नई दिल्ली में...
Translate »
error: Content is protected !!