मैंने 714 करोड़ रुपए इनकम टैक्स दिया : आपमें हिम्मत , सिंघवी का बीजेपी पर तंज

by
राज्यसभा में कांग्रेस के बेंच पर नोटों की गड्डियां मिली. 500 के नोटों की गड्डियां मिलने के बाद राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ. राज्यसभा में सीट नंबर 222 के नीचे 500 रुपये की नोटों की गड्डियां कैसे आईं ये अपने आप में हैरान करने वाला है।
उच्च सदन में जिस सीट नंबर पर नोटों की गड्डियां पाई गई हैं वो कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी की हैं. हालांकि, उन्होंने इस मामले में किसी भी तरह की जानकारी होने से मना किया है. पैसों को लेकर ये कोई पहला विवाद नहीं है. इससे पहले अभिषेक मनु सिंघवी पर करोड़ों रुपए टैक्स चुकाने को लेकर काफी चर्चा रही. भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस नेता और वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी की तस्वीर लगाकर उनके 714 करोड़ रुपए टैक्स देने पर सवाल खड़े किए थे. इसके लिए बीजेपी की तरफ से अभिषेक मनु पर एक ग्राफिक्स सोशल मीडिया एक्स पर शेयर किया गया था और विस्तार में KBC बनने के बारे में जानकारी दी गई, जिसपर उन्होंने सरकार पर पलटवार किया है.
हमारे फाइनेंशियल एडवाइजर बनेंगे :  बीजेपी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अभिषेक मनु के बने ग्राफिक्स में KBC यानी कैसे बने करोड़पति की बात लिखी. उस ग्राफिक्स में 2006 से 2024 तक की इनकम के बारे में तुलना करते हुए बताया गया. पोस्ट में 2006 में 77.64 करोड़ और 2024 में बढ़कर ये 1921 करोड़ रुपए बनने की बात कही. साथ ही आखिरी बीजेपी ने कटाक्ष करते हुए ग्राफिक्स में लिखा हुआ था कि क्या आप हमारे फाइनेंशियल एडवाइजर बनेंगे? कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने बीजेपी के सवाल पर तंज कसते हुए कहा था कि मैंने 714 करोड़ रुपए इनकम टैक्स दिया. क्या आपके पास इतने बड़े भुगतान करने की हिम्मत है?
उन्होंने बीजेपी को 10 सालों में व्यक्तिगत तौर पर इतनी राशि को टैक्स के रूप में चुकाने की चेतावनी दी थी. उन्होंने कहा था कि अगर आप ऐसा करते हैं तो मुझे आपके वित्तीय सलाहकार बनने पर खुशी होगी. कांग्रेस पार्टी से अभिषेक मनु तेलंगाना से सांसद हैं।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

ज्वाली जोन की अंडर -19 गर्ल्स जोनल खेलकूद प्रतियोगिता का कृषि मंत्री ने किया शुभारंभ : प्रदेश सरकार राज्य में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध:चंद्र कुमार*

एएम नाथ। ज्वाली,01 सितम्बर । कृषि व पशु पालन मंत्री प्रो. चंद्र कुमार ने आज रविवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला,पलोहड़ा में ज्वाली जोन की अंडर -19 गर्ल्स जोनल खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया...
article-image
पंजाब

बीत भलाई कमेटी ने बीत इलाके के लोगों की मांगें व समस्याएं डिप्टी स्पीकर रोड़ी के समक्ष रखी

गढ़शंकर, 11 अक्तूबर : बीत भलाई कमेटी के प्रतिनिधि मंडल ने पंजाब विधानसभा के डिप्टी स्पीकर जयकृष्ण सिंह रोड़ी के साथ उनके निवास स्थान पर बैठक की। प्रेस सचिव रामजी दास चौहान ने बताया...
article-image
पंजाब

18 ट्रेवल एजेंटों के खिलाफ साक्ष्य मिलने पर मामले दर्ज

जालंधर। पिछले लंबे समय से विदेश भेजने के नाम पर ट्रेवल एजेंटों की ओर से लोगों से मारी जा रही लाखों की ठगी के खिलाफ डीसीपी हेड क्वार्टर वत्सला गुप्ता की सुपरविजन में जांच...
article-image
हिमाचल प्रदेश

उद्योग मंत्री ने जिला ऊना के औद्योगिक संघ के पदाधिकारियों के साथ की बैठक

बल्क ड्रग पार्क और नेस्ले औद्योगिक ईकाई का किया दौरा ऊना, 15 अप्रैल – उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चैहान ने हरोली विधान सभा क्षेत्र के बाथू में गगरेट, हरोली और मैहतपुर औद्योगिक संघ के पदाधिकारियों...
Translate »
error: Content is protected !!