गढ़शंकर, 7 सितंबर : थाना गढ़शंकर पुलिस ने प्रवासी मजदूरों से मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन लूटने के 12 फरवरी2024 के दर्ज प मामले में 3 लोगों सतपाल उर्फ शांति पुत्र ज्ञान चंद, अमृतपाल उर्फ अकास पुत्र हरजीत सिंह निवासी ढाडा खुर्द थाना माहिलपुर और सजीव कुमार पुत्र सतनाम सिंह पुत्र निवासी गोलिया थाना गढ़शंकर को गिरफ्तार किया गया है। इस मौके पर जानकारी देते हुए थाना प्रभारी बलजिंदर सिंह ने बताया कि यह मामला गौरीशंकर कुमार पुत्र भूपिंदर शाह निवासी गांव सशनी थन्ना पकड़ी दयाल जिला मीतिहारी (बिहार) हाल निवासी मोहल्ला हीरा जट्टां नवां शहर बाना का है. शहर, नवां सेहला जिला, एस.बी.एस. शहर के बयान के अनुसार दर्ज किया गया था। उसने बताया था कि वह नवांशहर में मेंहदी की दुकान चलाता है और 12 फरवरी को वह रमेश कुमार पुत्र वरिंदर शाह के साथ अपने मोटरसाइकिल नंबर पीबी-32-यू-8340 पर सवार होकर गांव मोहनेवाल में मेंहदी लगाकर नहर की पटरी से लौट रहा था। तभी मोहनोवाल के पास दो युवकों ने लोहे की रॉड दिखाकर मोटरसाइकिल और उसका मोबाइल फोन छीन लिया और मौके से फरार हो गए थे।