गढ़शंकर – भारत सरकार के टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत सिविल सर्जन होशियारपुर व सीनियर मेडिकल अफसर पोसी डॉ रघवीर सिंह की अगुवाई में पीएचसी पोसी के अधीन पड़ते गांव म्हरोवाल में टीबी का सर्वे शुरू किया गया। मेडिकल टीम ने गांव के प्रत्येक घर जाकर टीबी संबंधी जानकारी दी और इस बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक किया। उन्होंने बताया कि लोगों के बलगम के सेंपल एकत्र किये जायेंगे इस टीम में सीएचसीओ राजविंदर कौर व आशा वर्कर थे। उन्होंने बताया कि टीबी बीमारी के संबंध में पंजाब के 8 जिलों में यह अभियान चलाया गया है।
म्हरोवाल में टीबी बीमारी का सर्वे शुरू : हर घर मे किया जाएगा टीबी के प्रति जागरूक…. डॉ रघवीर सिंह।
Dec 20, 2022