यमन में नर्स निमिषा की फांसी टली…सजा-ए-मौत से ठीक पहले आई खुशखबरी

by

नई दिल्ली । यमन जेल में बंद निमिषा प्रिया की फांसी टल गई है. निमिषा के परिवार और पीड़ित तलाल अब्दो महदी के परिवार के बीच ब्लड मनी को लेकर कोई फाइनल समझौता न होने की वजह से यह फैसला हुआ है. फांसी टलने की सूचना जेल ऑथोरिटी ने दी है।

सूत्रों के मुताबिक निमिषा मामले में ग्रांड मुफ्ती अबूबकर अहमद पीड़ित अब्दो महदी के परिवार से बात कर रहे हैं. पहले दिन की बातचीत सकारात्मक रही, जिसके कारण आगे भी बातचीत की गुंजाइश बची है. इसे देखते हुए यह फांसी टालने का फैसला किया गया है।

यमन के न्याय विभाग ने इससे पहले जेल ऑथोरिटी से 16 जुलाई को निमिषा प्रिया के सजा ए मौत पर अमल लाने के लिए कहा था. निमिषा पर अपने बिजनेस पार्टनर अब्दो महदी की हत्या का आरोप है।

ब्लड मनी के जरिए मनाने की कवायद तेज

2008 में केरल से यमन पहुंची निमिषा प्रिया पर 2017 में तलाल अब्दो महदी की हत्या का आरोप लगा. निमिषा तब से यमन की सना जेल में बंद है. इस साल की शुरुआत में उसे फांसी की सजा सुनाई गई थी. इस महीने फांसी की तारीख का भी ऐलान कर दिया गया।

इसके बाद निमिषा को बचाने की कवायद तेज हो गई. निमिषा प्रिया इंटरनेशनल काउंसिल नामक एक संस्था बनाई गई है. जो लगातार ब्लड मनी को लेकर सक्रिय है. दरअसल, यमन में शरिया कानून के तहत कहा गया है कि अगर पीड़ित परिवार पैसे लेकर चाहे तो दोषी को माफ कर सकता है।

केंद्र सरकार से लेकर ग्रांड मुफ्ती तक एक्टिव :  निमिषा को बचाने के लिए केंद्र सरकार के अधिकारियों से लेकर ग्रांड मुफ्ती अबूबकर अहमद और निमिषा का परिवार एक्टिव है. निमिषा की मां तो लंबे वक्त से यमन में ही मौजूद है. भारत सरकार यमन में लगातार कूटनीतिक तरीके से संपर्क बनाए हुए थी, जिसका नतीजा रहा कि फांसी की मुकर्रर सजा से ठीक पहले निमिषा को राहत दी गई है.ल।

अब आगे क्या होगा?

निमिषा प्रिया की फांसी की तारीख अभी सिर्फ टली है. फांसी पर रोक नहीं लगाई है. यानी अभी भी खतरा बरकरार है. भारत के अधिकारी और ग्रांड मुफ्ती लगातार यमन में तलाल अब्दो के परिवार को मनाने में जुटे हैं. निमिषा के परिवार ने तलाल के परिवार को 1 मिलियन डॉलर (करीब 8.5 करोड़) रुपए देने की भी पेशकश की है।

हालांकि, ब्लड मनी को लेकर राजी होना है या नहीं, यह फैसला तलाल के परिवार को करना है. तलाल के परिवार अगर साफ इनकार कर देता है तो फिर कोई ऑप्शन नहीं बचेगा।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

जिला नवांशहर के अंतर्गत मुकंदपुर थाना पुलिस ने बंगा, फगवाड़ा, नवाशहर, गढ़शंकर, मुकंदपुर, कोट फतुही में राहगीरों को रोककर लूटपाट करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को कीया गिरफ्तार।

 नवांशहर 19 फरवरी (मनजिंदर कुमार पेंसरा ) इस संबंध में जानकारी देते हुए पी.पी.एस गुरविंदर पाल सिंह ने बताया कि मुकद्दरपुर पुलिस स्टेशन में 6/01/2021 को केस नंबर 2 दर्ज किया गया था।  ग्राम...
article-image
पंजाब

श्रद्धांजलि सभा श्रीमान निर्मल सिंह जी ढिल्लों की स्मृति में देव समाज भवन, चंडीगढ़ में आयोजित

चंडीगढ़/दलजीत अजनोहा : आज रविवार 11 मई को चंडीगढ़ के सेक्टर 36 स्थित देव समाज भवन में एक गंभीर और भावपूर्ण श्रद्धांजलि सभा (अंतिम प्रार्थना कार्यक्रम) का आयोजन श्रीमान निर्मल सिंह जी ढिल्लों की...
article-image
हिमाचल प्रदेश

हटवास में 410 लाख की लागत से बनेगा खेल परिसर : आरएस बाली

चाहड़ी तथा हटवास में दो वर्षों में विकास पर व्यय किए चार करोड़,  विधायक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत लोगों की समस्याएं सुनीं एएम नाथ।  धर्मशाला, नगरोटा 11 फरवरी। पर्यटन निगम के अध्यक्ष कैबिनेट...
article-image
दिल्ली , पंजाब

पंजाब का अगला सीएम कौन होगा केजरीवाल ने खुद बता दिया : पंजाबियों से किए हर एक वादे को बखूबी निभाएंगे – केजरीवाल

अमृतसर । दिल्ली में आम आदमी पार्टी की करारी हार के बाद पहली बार दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पत्नी सुनीता के साथ घूमने निकले। वह सीएम भगवंत मान के साथ अमृतसर के...
Translate »
error: Content is protected !!