शिक्षा सचिव द्वारा स्कूलों में पोस्टों को खत्म करने का अध्यापकों ने किया विरोध
नंगल: नंगल के सभी स्कूलों में शिक्षा सचिव द्वारा गुप्त तरीके से किए रेश्नलाईजेशन का अध्यापक यूनीयन द्वारा कड़ा विरोध किया गया। अध्यापक यूनीयन का आरोप है के रेश्नलाईजेशन की आड़ में मुलाजमों मारू फैसले लेते हुए सभी स्कूलों में 30 से 40 प्रतिशत पोस्टें खत्म कर दी गई। मास्टर केडर यूनीयन पंजाब के दिशा निर्देशों पर सभी स्कूलों में पोस्टें खत्म करने के निर्देशों की कापियां फूक कर विरोध दर्ज करवाया गया। इस दौरान ब्लाक सरपर्सत रविंदर सिंह,ब्लाक प्रधान सुरिंदर कुमार,वित सचिव अवनीश कुमार,सचिव मोहन कपूर के इलावा भुपिंदर सिंह,जसविंदर कुमार,गणेश कुमार,गुलशन,सोहन सिंह चाहल,अतुल दुवेदी,नीरज कुमार,दिनेश कुमार,नीलम,अलका,दीपशिखा,सुमन,विनोद कुमार,जसविंदर दुबेटा आदि उपस्थित थे।