गढ़शंकर, 29 जून : गढ़शंकर के पास गांव डेरों के निकट एक युवक का रहस्यमयी स्थिति में शव बरामद हुआ है। जानकारी अनुसार गांव डेरों के पास पानी के सुए के समीप एक यु मृत अवस्था में मिला, जिसकी पहचान विनोद कुमार(43) पुत्र संत राम निवासी गांव जस्सोवाल पुलिस थाना गढ़शंकर के रूप में हुई है। शव के पास मोटरसाइकिल नंबर पीबी-07-बीई-8427 पैशन मार्का खड़ा था। सूचना मिलते ही एएसआई बलबीर सिंह की पुलिस पार्टी ने वहां पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी थी।
युवक का रहस्यमयी स्थिति में गांव डेरों के पास शव बरामद
Jun 29, 2024