गढ़शंकर : गढ़शंकर सुवह में युवती से पर्स छीनने वाले युवक को पुलिस ने ग्रिफतार कर लिया है। लेकिन अभी एकटिवा चोर अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है। उल्लेखनीय है कि कल सुवह नौ वजे पोस्ट आफिस में डयुटी पर जा रही युवती से एक मोटरसाईकल स्वार पर्स छीन फरार हो गया था और जव उकत युवती पुलिस थाने में शिकायत करने के बाद अपने पिता के साथ एटीएम बंद करवाने के लिए पीएनबी गई तो बाहर से उनकी एकटिवा चोरी हो गई थी।
जानकारी के मुताविक जिसके बाद गढ़शंकर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने से लेकर अन्य हर तरह से कोशिशे श्ुारू कर दी थी। जिसके बाद पुलिस ने गांव गढ़ी के रोहित पुत्र दविंद्र कुमार को युवती का पर्स छीनने के मामले में ग्रिफतार कर लिया है। उसके पास से युवती के पर्स से चोरी हुया समान भी बरामद कर लिया गया। पर्स छीनने वाले यवुक के पकड़े जाने के बारे में और उसका नाम पता सोशल मीडिया में दोपहर से ही वायरल हो गया था। लेकिन पुलिस अधिकारी देर शाम तक इस संबंध में सूचना लेने के लिए की गई काल को अटैंड करने से कतराते हुए और कल सुवह की हुई घटना के बाद आज देर शाम तक भी पुलिस ने दुारा दर्ज एफआईआर को कोई अता पता नहीं चला रहा था।
उधर युवती मनप्रीत कौर अपने पिता के साथ पंजाब नैशनल बैक में से एटीएम बंद करवाने के गए थे तो बैंक से बाहर चोरी हुई एकटिवा के चोर के गिरेवान तक पुलिस के हाथ नहीं पहुंसे है। सूत्रो से मिली जानकारी मुताविक कुछ अन्य लोगो को भी पुलिस पूछताछ कर रही है। इस पूरे घटनाक्रम के बावजूद देर शाम तक पुलिस ने कोई खुलासा नहीं किया।