युवाओं के हाथों में है देश का भविष्य: कोमल मित्तल

by

डिप्टी कमिश्नर ने युवक सेवाएं विभाग व पंजाब राज्य एड्स कंट्रोल सोसायटी की ओर से करवाए गए रैड रन मैराथन को दी हरी झंडी
– पहले तीन स्थानों पर आने वाले विजेताओं को तीन, दो व एक हजार रुपए के पुरस्कार से किया गया सम्मानित
होशियारपुर, 10 अगस्त:
युवक सेवाएं विभाग पंजाब व पंजाब राज्य एड्स कंट्रोल सोसायटी के सहयोग से आज आई.के गुजराल पी.टी.यू कैंपस होशियारपुर में सहायक डायरेक्टर युवक सेवाएं विभाग होशियारपुर प्रीत कोहली के नेतृत्व में रैड रन मैराथन का आयोजन किया गया। एच.आई.वी व नशे के बुरे प्रभावों के प्रति युवाओं को जागरुक करने के उद्देश्य से आयोजित इस रैड रन मैराथान को मुख्य मेहमान डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैड रन मैराथन मुकाबला 5 किलोमीटर करवाया गया, जिसमें 200 से अधिक रैन रीबन क्लबों के वालंटियरों ने हिस्सा लिया।
इस दौरान विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि युवाओं के हाथों में ही देश का भविष्य है। इस लिए देश के युवाओं का शारीरिक व मानसिक तौर पर स्वस्थ होना बहुत जरुरी है। उन्होंने नौजवानों को कहा कि वर्तमान में नशे के साथ-साथ एड्स के प्रति भी जागरुकता बहुत जरुरी है और इसलिए नौजवान सर्तकता बनाए रखे। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से नौजवानों के सर्वांगीण विकास को लेकर काफी प्रयास किए जा रहे हैं।
डिप्टी कमिश्नर ने सहायक डायरेक्टर युवक सेवाएं विभाग को निर्देश दिए कि वे रैड रिबन व यूथ क्लबों में एड्स व नशे के खिलाफ जागरुकता कार्यक्रम इसी तरह जारी रखें। इस मौके पर उन्होंने मैराथन के विजेताओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी। इस मौके पर पहले स्थान पर आने वाले सरकारी कालेज होशियारपुर के सूरज, दूसरे स्थान पर आने वाले जी.के.एस.एम सरकारी कालेज टांडा के सिमरन व तीसरे स्थान पर आने वाले पंडित जे.आर बहुतकनीकी कालेज के कुलजीत पाल को क्रमवार तीन हजार, दो हजार व एक हजार रुपए का पुरस्कार दिया गया। इस मौके पर डायरेक्टर प्रो. वाई. एस. बराड़, अकादमिक कोआर्डिनेटर एस. के माहला, रैड रिबन क्लब के इंचार्ज डा. कुलविंदर सिंह परमार, डा. बृजेश, डा. अमित हांडा, प्रो. विजय कुमार, डा. रंजना गुप्ता, प्रो. जगदीप सिंह, डा. रिंकू वालिया, रजिंदर सिंह, पुनीत कुमार, कुलविंदर कौर, कुलवीर, युद्ध चंद व सोनिया भी मौजूद थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , समाचार , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

जंत्र मंत्र पर प्रर्दशन कर रही पहलवान लड़कियों के पक्ष में पहुंच कर हरपुरा ने बृजभूषण को पद से हटा कर तुरंत ग्रिफतार करने की की मांग

दिल्ली : भारतीय कुशती संघ के अध्यक्ष व भाजपा के सांसद बृजभूषण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीडऩ के आरोप लगाते हुए उसकी ग्रिफतारी की मांग को लेकर दिल्ली मे जंतर मंतर पर बैठी अंतरराष्ट्रीय...
article-image
पंजाब

गढ़शंकर में विशिष्ट जठेरो का वार्षिक मेला श्रद्धा पूर्वक करवाया गया

गढ़शंकर :गढ़शंकर में विशिष्ट जठेरो का वार्षिक मेला सती माता मंदिर तप अस्थान महेशान्नापरो नजदीक मुख्य बस स्टैंड गढ़शंकर में श्रद्धा भावना से करवाया गया। जिसमें बड़ी गिनती में संगत ने पहुंचकर सती माता...
article-image
पंजाब

नेत्रदान पखवाड़े के अवसर पर सिविल अस्पताल में जागरूकता शिविर का आयोजन

गढ़शंकर । रोटरी आई बैंक और कॉर्नियल ट्रांसप्लांट सोसायटी होशियारपुर द्वारा एसएमओ डॉ. रमन कुमार के नेतृत्व में सिविल अस्पताल गढ़शंकर में नेत्रदान पखवाड़े के संबंध में जागरूकता अभियान का आयोजन किया। इसमें सिविल...
article-image
पंजाब

एक पौधा लगाओ क्योंकि 50 साल में एक पेड़ हमारे बहुत काम आता है: स्नेह जैन

वृक्ष हमारे पर्यावरण की रक्षा करते हैं इसलिए हमें वृक्षो को काटना नहीं चाहिए होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : रोटरी क्लब ऑफ होशियारपुर की अध्यक्ष व प्रसिद्ध उद्योगपती स्नेह जैन के नेतृत्व में खालसा कॉलेज, गढ़दीवाला...
Translate »
error: Content is protected !!