युवाओं को स्थाई नौकरी दे, उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ ना करे – बैकडोर इंट्री कर अपने चहेतों को रेवड़ियां बाँटना चाहती है सरकार : जय राम ठाकुर

by

गेस्ट टीचर पॉलिसी प्रदेश के युवाओं के साथ धोखा है : जयराम ठाकुर

कहां गये पहले कैबिनेट में एक लाख नौकरियां देने का ऐलान करने वाले

एएम नाथ । ऊना  :  नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि सुक्खू सरकार हर मोर्चे पर फ़ेल है। तेरह महीनें में 13 हज़ार करोड़ रुपए के क़र्ज़ के अलावा इस सरकार के पास कोई उपलब्धि नहीं हैं। कांग्रेस ने सरकार बनने पर एक साल में एक लाख नौकरी देने की गारंटी दी थी। अब जब पहली बार सरकार नौकरी देने की घोषणा कर रही है तो वह भी सिर्फ़ युवाओं के साथ धोखा करने के अलावा कुछ भी नहीं है। गेस्ट टीचर पालिसी के ज़रिए सरकार युवाओं को नौकरी देने के बजाय उनके साथ छल कर रही है। इस तरह से सिर्फ़ युवाओं का भविष्य बर्बाद किया रहा है। सरकार युवकों को स्थाई नौकरी दे, जो वादा चुनाव के पहले किया था। उन्होंने कहा कि हिमाचल के युवाओं से पहली कैबिनेट में एक लाख नौकरियां देने का वादा करने वाले बड़े-बड़े कांग्रेसी नेता आज कहां हैं। हम हिमाचल के युवाओं साथ अन्याय नहीं होने देंगे। नेता प्रतिपक्ष सोमवार को कोर ग्रुप की बैठक में शामिल होने के लिए ऊना पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने लोक सभा चुनाव के निमित्त दीवार लेखन अभियान में भाग लिया। इस मौक़े पर उनके साथ, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल, हिमाचल प्रभारी अविनाश राय खन्ना, सह प्रभारी संजय टंडन, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफ़ेसर प्रेम कुमार धूमल, राज्य सभा सांसद डॉ सिकंदर कुमार, बीजेपी विधायक सतपाल सत्ती, विधायक त्रिलोक जमवाले समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार इस पॉलिसी के ज़रिए सिर्फ़ बैकडोर एंट्री को बढ़ावा देगी। इस तरह से न तो प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था सुधरेगी और न ही युवाओं को रोज़गार मिलेगा। उन्होंने कहा कि सरकार इस तरह की मनमानी से बाज आए और यह पालिसी वापस ले। हम प्रदेश के युवाओं साथ इस तरह का व्यवहार नहीं देंगे। सरकार को हर दिन जनविरोधी फ़ैसले करने से बचना चाहिए। आज सरकार के कामों से प्रदेश में एक भी आदमी खुश नहीं हैं। हर तरफ़ निराशा का माहौल है। आज के पहले प्रदेश इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ था जब इतने कम समय में किसी सरकार के ख़िलाफ़ इस तरह का माहौल हो।

जयराम ठाकुर ने कहा कि आज प्रदेश के लोगों में जो भी असंतोष है सरकार उसकी ख़ुद जिम्मेदार है। सत्ता में आने के लिए झूठे वादे किए झूठी गारंटियां दी। माताओं-बहनों को 15 सौ रुपये देने के झूठे फॉर्म भरवा लिए और जब सत्ता में आए तो अपनी कही बातों से मुकर गये। नौकरियां और सुविधाएं देने के नाम पर सत्ता में आए लेकिन पुरानी सरकार में दी गई नौकरियां और सुविधाएं छीनने का ही काम किया।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

मुख्यमंत्री ने स्मार्ट सिटी के तहत राइड विद प्राइड सेवा के लिए 2.91 करोड़ रुपए की 18 टैक्सियां लोगों को समर्पित की

शिमला : मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज ओक ओवर शिमला से हिमाचल पथ परिवहन निगम को राइड विद प्राइड योजना के अंतर्गत स्मार्ट सिटी शिमला द्वारा प्रदान की गई 18 नई ईनोवा टैक्सियां...
article-image
हिमाचल प्रदेश

चरस रखने के अपराध में चंबा के अजय कुमार को 12 वर्ष के कठोर कारावास : 1.20 लाख रुपये जुर्माना

एएम नाथ। मंडी  :    विशेष न्यायाधीश मण्डी की अदालत ने अजय कुमार पुत्र अमरो, गाँव सद्रोथा, जिला चम्बा के निवासी को 2.610 किलोग्राम चरस रखने का अपराध सिद्ध होने पर 12 वर्ष के...
article-image
हिमाचल प्रदेश

मंडी में शराब ठेकेदार के सील किए ठेके, दो करोड़ लाइसेंस फीस नहीं हुई जमा : राज्य कर एवं आबकारी विभाग की बड़ी कारवाई

एएम नाथ। मंडी राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने कार्रवाई करते हुए मंडी में शराब ठेकेदार को कई नोटिस जारी करने पर भी दो करोड़ लाइसेंस फीस का भुगतान समय नहीं किया तो विभाग...
article-image
हिमाचल प्रदेश

आप ने 10 और प्रत्याशियों की जारी अंतिम सूची : आप को डॉक्टरों, पूर्व सैनिकों और वकीलों पर भी भरोसा

शिमला । हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी  ने 10 और प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। जिसके साथ ही आप ने सभी 68 विधानसभा सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों...
Translate »
error: Content is protected !!