खन्ना ने कहा, हमेशा कानूनी विधि से और सरकार द्वारा पंजीकृत ट्रेवल एजेंटों के माध्यम से जाएं विदेश
होशियारपुर 7 फरवरी : भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद अविनाश राय खन्ना ने कहा कि यू.ऐस. से डिपोर्ट होकर आये लोग लाखों रुपये खर्च कर विदेश गए थे जो कि गैर पंजीकृत ट्रेवल एजेंटों के चंगुल में फंस कर अपना समय और पैसा बर्बाद कर चुके हैं। खन्ना ने कहा कि पंजाब सरकार को चाहिए कि यू.ऐस. से डिपोर्ट होकर आये इन पंजाबियों को विदेश भेजने वाले ट्रेवल एजेंटों के विरुद्ध करवाई करे।खन्ना ने कहा कि आजकल लोगों में विदेश जाने का चलन जोरों पर है जिसके चलते लोग गैरपंजीकृत ट्रेवल एजेंटों के चंगुल में फंसकर गैरकानूनी विधि से विदेश जाते हैं जिस कारण उन्हें विदेशों में भारी परेशानी, आर्थिक नुक्सान, विदेशों में जेल तथा कई लोगों को तो अपनी जिंदगियों से हाथ धोना पद जाता है। खन्ना ने लोगों से अपील की कि हमेशा सरकार से पंजीकृत ट्रेवल एजेंटों के माध्यम से और कानूनी विधि अनुसार ही विदेश जाएं। खन्ना ने कहा कि अब पंजाब सरकार की यह जिम्मेदारी बनती है कि डिपोर्ट होकर आये पंजाबियों के पुनर्वास के लिए आवश्यक कदम उठाये।