रईस महिलाओं को नशीला प्रोटीन शेक देकर करता था ब्लैकमेल : व्हाट्सएप चैट सार्वजनिक करने से महिलाओं के उजड़ जाएंगे घर

by

कानपुर में एकता गुप्ता हत्याकांड में एक और खुलासा हुआ है। जिम ट्रेनर विमल सोनी की व्हाट्सएप चैट और कॉल डिटेल से पता लगा है कि वह ट्रेनिंग के दौरान रईस महिलाओं से नजदीकी बढ़ाता था। कई महिलाएं विमल की आर्थिक जरूरतों को भी पूरा करती थीं। प्रोटीन शेक में नशीली गोलियां डालकर वह महिलाओं को ब्लैकमेल करता था। उसके संपर्क में एक-दो नहीं, अभी भी 10 से ज्यादा महिलाएं थीं। उनके साथ उसका बेहद नजदीकी रिश्ता था।

पुलिसिया जांच में विमल की कई महिलाओं से चैटिंग सामने आई है। व्यक्तिगत से अश्लील बाते भी हैं। एकता को भी विमल ने मारने से पहले भी एनर्जी ड्रिंक में नशीली गोलियां मिलाई थीं। वह महिलाओं को काबू करने के लिए ‘सप्लिमेंट’ यानी जिम करने के दौरान दिए जाने वाले एनर्जी ड्रिंक में नशीली गोलियां मिलाता था। कुछ दिन में महिलाएं नशे की आदी हो जातीं थीं और उसके काबू में आ जाती थीं। फिर वह जो चाहता महिला उसके इशारे पर करती थी। यह पुलिस की जांच व लिखा-पढ़ी में सामने आया।

200 से ज्यादा पेज की मिली चैट एकता हत्याकांड की जांच करने वाली पुलिस और उलझती जा रही है। पुलिस को 200 से ज्यादा पेज की चैट मिली है। इसमें एकता और विमल के बीच पति के अलावा निखिल का नाम सामने आया है। अब ये निखिल कौन है? इसका जवाब न तो पुलिस को पास है और न ही एकता के घर वालों के पास। निखिल की जानकारी के लिए पुलिस कस्टडी रिमांड पर पूछताछ की जाएगी। कहीं रिश्तों में तल्खी तो कहीं दोनों के बीच संबंध गंभीर नजर आ रहे हैं।

जिम में हरकतें सामान्य नहीं :   जिम के पुराने फुटेज में विमल तमाम महिलाओं को एक्सरसाइज कराने के दौरान सामान्य नहीं दिखाई दे रहा है। जिम से पुलिस को जानकारी मिली है कि कई महिलाएं उसके लिए नाश्ता लाती थीं। 24 जून को भी वह एकता के साथ महिलाओं को हंसी खुशी जिम कराता रहा। एकता,विमल अलग-अलग रास्तों से कार तक पहुंचे थे। लोगों ने पुलिस को बताया दोनों के रिश्तों पर जिम में कानाफूसी होने लगी थी।

व्हाट्सएप चैट गोपनीय रखी :   कॉल डिटेल में भी विमल सोनी के कई महिलाओं से संपर्क की बात सामने आई है। अफसरों ने बताया कि व्हाट्सएप चैट इस तरह की हैं कि उसे सार्वजनिक करने से उसके संपर्क में रहने वाली महिलाओं के घर उजड़ जाएंगे। इसलिए इसे बेहद गोपनीय रखा गया है। वह रईस घराने की सुंदर महिलाओं को अपने टारगेट पर लेता था। अश्लील चैट कॉल डिटेल के साथ कई ऐसे साक्ष्य हैं जो इस तरफ इशारा कर रहे हैं।

विमल सोनी बेहद शातिर है। गिरफ्तारी के बाद उसके मोबाइल की जांच की गई तो व्हाट्सएप पर कई महिलाओं से चैटिंग सामने आई। 10 से ज्यादा महिलाएं अभी भी उसके संपर्क में थीं। सभी से अश्लील बातें करता था। -श्रवण कुमार सिंह, डीसीपी पूर्वी

रोते हुए बोला- सर, हो गया अब क्या बताऊं :   विमल ने रोते हुए पुलिस को पूछताछ में बताया था कि ‘सर हो गया अब क्या बताऊं। नवंबर में शादी होनी थी मेरी। मेरे पिता 75 साल के हैं। वहीं छोटा भाई मानसिक रूप से विक्षिप्त है। कक्षा आठ तक मैं पढ़ा हूं। पहले वेटर का काम करता था। फिर जिम में ट्रेनर का काम करने लगा। इसी दौरान एक अफसर से संपर्क हो गए। कोविड के दौरान नौकरी छूट गई। संबधित अफसर ने दोबारा नौकरी लगवा दी।

प्रोफाइल से प्रभाव जताने को नाम के आगे लगाया सोनी :   जिम ट्रेनर विमल ने अपनी प्रोफाइल से प्रभाव जताने के लिए नाम के आगे से कुमार हटाकर सोनी कर दिया था। उसके सभी दस्तावेजों के साथ ही ग्रीन पार्क के रिकॉर्ड में भी विमल सोनी नात अंकित है। आम बोलचाल की भाषा में सभी उसको विमल सोनी के नाम से जानते थे। पुलिस ने पूछताछ के दौरान विमल से पूछा था कि आधार कार्ड, पहचान पत्र समेत अन्य दस्तावेज में नाम विमल कुमार है फिर तुमने अपनी पहचान विमल सोनी के नाम से कैसे बनाई है? विमल ने बताया कि जिम ट्रेनिंग के दौरान अक्सर महिलाएं उससे ये पूछती थीं कि तुम्हारा नाम क्या है। मैं विमल कुमार बताता तो पूछती कि आगे क्या टाइटल लिखते हो। किस बिरादरी के हो। इस वजह से मैंने विमल कुमार की जगह अपने नाम के साथ सोनी टाइटल लगा लिया। सोनी लिखने के बाद मुझे एक्सपोजर मिला। अब मुझे बताने में कोई झिझक नहीं थी। सोनी टाइटल लगाने से मेरा प्रोफाइल बढ़ गया था। पहले सिर्फ कुमार लगाने पर लोग हीन भावना से देखते थे। कई महिलाएं आकर्षित नहीं होती थीं। सोनी लगाने के बाद सब ठीक हो गया।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

चीमा ने शिरोमणी अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल पर जमकर हमला बोला : यात्रा में छोटे बच्चों का इस्तेमाल अपने निजी हित के लिए कर चुनाव अचार सहिंता का किया उलघंन

चंडीगढ़  :  पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने शिरोमणी अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल पर जमकर हमला किया। उन्होंने कहा कि पंजाब बचाओ यात्रा के नाम पर इन लोगों ने...
article-image
पंजाब

Third National Lok Adalat to

Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha/August 12 National Legal Services Authority, as per the directions of the Hon’ble Supreme Court of India, New Delhi, as per the orders of Hon’ble Member Secretary, Punjab State Legal Services Authority, S.A.S....
हिमाचल प्रदेश

महिला आईटीआई में बची हुई सीटों के लिए दाखिला जारी

ऊना, 15 जनवरी: राजकीय महिला औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान ऊना में शेष बची सीटों के लिए संस्थान स्तर पर दाखिला किया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए आईटीआई के प्रधानाचार्य इंजीनियर बीएस...
Translate »
error: Content is protected !!