रईस महिलाओं को नशीला प्रोटीन शेक देकर करता था ब्लैकमेल : व्हाट्सएप चैट सार्वजनिक करने से महिलाओं के उजड़ जाएंगे घर

by

कानपुर में एकता गुप्ता हत्याकांड में एक और खुलासा हुआ है। जिम ट्रेनर विमल सोनी की व्हाट्सएप चैट और कॉल डिटेल से पता लगा है कि वह ट्रेनिंग के दौरान रईस महिलाओं से नजदीकी बढ़ाता था। कई महिलाएं विमल की आर्थिक जरूरतों को भी पूरा करती थीं। प्रोटीन शेक में नशीली गोलियां डालकर वह महिलाओं को ब्लैकमेल करता था। उसके संपर्क में एक-दो नहीं, अभी भी 10 से ज्यादा महिलाएं थीं। उनके साथ उसका बेहद नजदीकी रिश्ता था।

पुलिसिया जांच में विमल की कई महिलाओं से चैटिंग सामने आई है। व्यक्तिगत से अश्लील बाते भी हैं। एकता को भी विमल ने मारने से पहले भी एनर्जी ड्रिंक में नशीली गोलियां मिलाई थीं। वह महिलाओं को काबू करने के लिए ‘सप्लिमेंट’ यानी जिम करने के दौरान दिए जाने वाले एनर्जी ड्रिंक में नशीली गोलियां मिलाता था। कुछ दिन में महिलाएं नशे की आदी हो जातीं थीं और उसके काबू में आ जाती थीं। फिर वह जो चाहता महिला उसके इशारे पर करती थी। यह पुलिस की जांच व लिखा-पढ़ी में सामने आया।

200 से ज्यादा पेज की मिली चैट एकता हत्याकांड की जांच करने वाली पुलिस और उलझती जा रही है। पुलिस को 200 से ज्यादा पेज की चैट मिली है। इसमें एकता और विमल के बीच पति के अलावा निखिल का नाम सामने आया है। अब ये निखिल कौन है? इसका जवाब न तो पुलिस को पास है और न ही एकता के घर वालों के पास। निखिल की जानकारी के लिए पुलिस कस्टडी रिमांड पर पूछताछ की जाएगी। कहीं रिश्तों में तल्खी तो कहीं दोनों के बीच संबंध गंभीर नजर आ रहे हैं।

जिम में हरकतें सामान्य नहीं :   जिम के पुराने फुटेज में विमल तमाम महिलाओं को एक्सरसाइज कराने के दौरान सामान्य नहीं दिखाई दे रहा है। जिम से पुलिस को जानकारी मिली है कि कई महिलाएं उसके लिए नाश्ता लाती थीं। 24 जून को भी वह एकता के साथ महिलाओं को हंसी खुशी जिम कराता रहा। एकता,विमल अलग-अलग रास्तों से कार तक पहुंचे थे। लोगों ने पुलिस को बताया दोनों के रिश्तों पर जिम में कानाफूसी होने लगी थी।

व्हाट्सएप चैट गोपनीय रखी :   कॉल डिटेल में भी विमल सोनी के कई महिलाओं से संपर्क की बात सामने आई है। अफसरों ने बताया कि व्हाट्सएप चैट इस तरह की हैं कि उसे सार्वजनिक करने से उसके संपर्क में रहने वाली महिलाओं के घर उजड़ जाएंगे। इसलिए इसे बेहद गोपनीय रखा गया है। वह रईस घराने की सुंदर महिलाओं को अपने टारगेट पर लेता था। अश्लील चैट कॉल डिटेल के साथ कई ऐसे साक्ष्य हैं जो इस तरफ इशारा कर रहे हैं।

विमल सोनी बेहद शातिर है। गिरफ्तारी के बाद उसके मोबाइल की जांच की गई तो व्हाट्सएप पर कई महिलाओं से चैटिंग सामने आई। 10 से ज्यादा महिलाएं अभी भी उसके संपर्क में थीं। सभी से अश्लील बातें करता था। -श्रवण कुमार सिंह, डीसीपी पूर्वी

रोते हुए बोला- सर, हो गया अब क्या बताऊं :   विमल ने रोते हुए पुलिस को पूछताछ में बताया था कि ‘सर हो गया अब क्या बताऊं। नवंबर में शादी होनी थी मेरी। मेरे पिता 75 साल के हैं। वहीं छोटा भाई मानसिक रूप से विक्षिप्त है। कक्षा आठ तक मैं पढ़ा हूं। पहले वेटर का काम करता था। फिर जिम में ट्रेनर का काम करने लगा। इसी दौरान एक अफसर से संपर्क हो गए। कोविड के दौरान नौकरी छूट गई। संबधित अफसर ने दोबारा नौकरी लगवा दी।

प्रोफाइल से प्रभाव जताने को नाम के आगे लगाया सोनी :   जिम ट्रेनर विमल ने अपनी प्रोफाइल से प्रभाव जताने के लिए नाम के आगे से कुमार हटाकर सोनी कर दिया था। उसके सभी दस्तावेजों के साथ ही ग्रीन पार्क के रिकॉर्ड में भी विमल सोनी नात अंकित है। आम बोलचाल की भाषा में सभी उसको विमल सोनी के नाम से जानते थे। पुलिस ने पूछताछ के दौरान विमल से पूछा था कि आधार कार्ड, पहचान पत्र समेत अन्य दस्तावेज में नाम विमल कुमार है फिर तुमने अपनी पहचान विमल सोनी के नाम से कैसे बनाई है? विमल ने बताया कि जिम ट्रेनिंग के दौरान अक्सर महिलाएं उससे ये पूछती थीं कि तुम्हारा नाम क्या है। मैं विमल कुमार बताता तो पूछती कि आगे क्या टाइटल लिखते हो। किस बिरादरी के हो। इस वजह से मैंने विमल कुमार की जगह अपने नाम के साथ सोनी टाइटल लगा लिया। सोनी लिखने के बाद मुझे एक्सपोजर मिला। अब मुझे बताने में कोई झिझक नहीं थी। सोनी टाइटल लगाने से मेरा प्रोफाइल बढ़ गया था। पहले सिर्फ कुमार लगाने पर लोग हीन भावना से देखते थे। कई महिलाएं आकर्षित नहीं होती थीं। सोनी लगाने के बाद सब ठीक हो गया।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

आतंकी हरविंदर ग्रुप के 10 गुर्गे गिरफ्तार : हैंड ग्रेनेड-पिस्तौल और कारतूस बरामद

अमृतसर।  पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान में बैठ नेटवर्क चलाने वाले कुख्यात आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा गिरोह के दस लोगों को गिरफ्तार किया है।  आरोपितों के कब्जे से एक हैंड ग्रेनेड, एक पिस्तौल और कारतूस...
article-image
हिमाचल प्रदेश

पारम्परिक ठोडा मेला के शुभारंभ अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री ने शिरकत की : प्रदेश की प्राचीन संस्कृति को संजोए रखने में मेले व त्यौहार निभाते हैं महत्वपूर्ण भूमिका – अनिरुद्ध सिंह

शिमला 04 नवंबर : ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने आज कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र के फागू में चियोग पंचायत के बंगापानी में ठोडा दल फागू द्वारा आयोजित स्वर्गीय श्री शेर सिंह...
article-image
पंजाब

Every Punjabi Must Become a

Hoshiarpur / Daljeet Ajnoha/May 2 : Punjab’s Minister for School Education, Higher Education, and Public Relations, Harjot Singh Bains, stated that every Punjabi must become a warrior in the fight against drugs to realize...
article-image
पंजाब

कैबिनेट मंत्री ब्रम शंकर जिम्पा ने बालड़ी सुरक्षा योजना के तहत 9 लड़कियों को चेक सौंपे

होशियारपुर, 23 अक्टूबर : कैबिनेट मंत्री ब्रहम शंकर जिम्पा ने आज सिविल अस्पताल में बालड़ी सुरक्षा योजना के तहत 9 लड़कियों को 5,02,500 रुपये के चेक सौंपे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस...
Translate »
error: Content is protected !!